A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: 'IPL से नहीं बल्कि यहां से होगा सिलेक्शन', हार के बाद बोले कप्तान रोहित

IND vs SL: 'IPL से नहीं बल्कि यहां से होगा सिलेक्शन', हार के बाद बोले कप्तान रोहित

श्रीलंका से वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर जोर दिया है। रोहित ने कहा कि IPL भारत का एक अहम टूर्नामेंट है लेकिन सिलेक्शन के लिए रणजी जैसे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

India vs Sri Lanka- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर जोर दिया है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने T20I सीरीज अपने नाम की लेकिन वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। साल 1997 के बाद टीम इंडिया को पहली बार वनडे सीरीज में लंका ने हराने में कामयाबी हासिल की। इस करारी शिकस्त के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में सिलेक्शन के लिए रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट की अहमियत पर बात की। साथ ही भारतीय कप्तान ने IPL की  सफलता के बावजूद हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने पर जोर दिया ताकि टैलेंट को निखारा जा सके। 

रोहित ने मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारा हमेशा से यही लक्ष्य रहा है कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं, वे रणजी ट्रॉफी खेलें। हमारा घरेलू क्रिकेट हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ है। बहुत से खिलाड़ी जो अब देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं, इसलिए हमारा घरेलू क्रिकेट सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रतिस्पर्धी बना रहे।"

IPL भी भारत का टूर्नामेंट

उन्होंने कहा, "हमें IPL से नहीं, बल्कि घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं। जब आप टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो इस बात पर काफी चर्चा होती है कि कौन रणजी ट्रॉफी, वनडे फॉर्मेट, सैयद मुश्ताक अली और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।"

इसके अलावा, भारतीय कप्तान ने IPL के बारे में बात की और टूर्नामेंट की अपनी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि IPL भी भारत का टूर्नामेंट है और भारत के लिए चुने जाने के लिए हर घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "IPL, निश्चित रूप से एक ऐसा फॉर्मेट है जहां चुनौतियां अलग-अलग हैं। यह दोनों की प्रतिस्पर्धा है।IPL भी हमारा क्रिकेट है - यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है। दिन के अंत में, जो भी इन सभी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे अंततः चुना जाएगा।"

यह भी पढ़ें:

IND vs SL: भारत के खिलाफ जो कोई नहीं कर सका वो 21 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने कर दिखाया

भारत के लिए पेरिस से आई बुरी खबर, रेसलर अंतिम पंघाल को फ्रांस छोड़ने का आदेश

 

Latest Cricket News