A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया की जीत के बाद भी खुश नहीं रोहित शर्मा, पाकिस्तान को हराने के बाद भी सता रही ये चिंता

टीम इंडिया की जीत के बाद भी खुश नहीं रोहित शर्मा, पाकिस्तान को हराने के बाद भी सता रही ये चिंता

IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने मैच 6 विकेट से अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले जा गए इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच को भारत ने अपने नाम किया। टीम इंडिया ने यह मैच 6 रनों से अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कई बड़ी बातें कही है।

क्या बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे लगा कि 10 ओवर के बाद हम अच्छी स्थिति में थे, आप उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी साझेदारी करेंगे। हम 15-20 रन पीछे थे, और हर रन माएने रखता है। हम 140 रन के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन फिर भी गेंदबाजों ने अपना काम किया। रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा चिंतित नजर आए। उन्होंने पिच को लेकर आगे कहा कि यह विकेट आयरलैंड के खिलाफ खेले गए विकेट से बेहतर था। टीम में कभी हार न मानने वाला जज्बा है। स्कोर केवल 119 रन था, और हम जल्दी बढ़त बनाना चाहते थे, जो हमने नहीं किया। लेकिन आधे ओवर में हम एकजुट हुए और कहा कि अगर चीजें हमारे साथ हो सकती हैं, तो उनके साथ भी हो सकती हैं। 

बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि हर किसी का थोड़ा-बहुत योगदान अंतर पैदा करता है। जिसके पास गेंद होती है, वह अंतर पैदा करना चाहता है। बुमराह लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करने जा रहा, हम चाहते हैं कि वह इस विश्व कप के अंत तक इसी तरह की मानसिकता में रहें, वह गेंद के साथ शानदार हैं। 

टीम इंडिया को इस मैच में सपोर्ट करने के लिए हजारों दर्शन मैदान में पहुंचे थे। रोहित शर्मा ने फैंस के बारे में पुछे जाने पर कहा कि दर्शक शानदार थे, उन्होंने कभी निराश नहीं किया, हम दुनिया में जहां भी खेलते हैं, वे बड़ी संख्या में आते हैं। और हमारा समर्थन करें। वे भी अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे। अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है, हमें अभी बहुत आगे जाना है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल के सुपर स्टार, पाकिस्तान के खिलाफ हुए बुरी तरह फ्लॉप 

Latest Cricket News