A
Hindi News खेल क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन प्लेयर्स की तारीफ में खोल दिया दिल

सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन प्लेयर्स की तारीफ में खोल दिया दिल

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma

Rohit Sharma IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। मैच के आखिरी दिन बारिश विलेन बन गई और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हर जीत अलग होती है। वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती है, जिस तरह से चीजें हुईं उससे खुश हूं, लेकिन बारिश की वजह से हम नहीं खेल सके। आप जानते हैं कि आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है। हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे जहां विरोधी टीम इसके लिए आगे बढ़े। 

इन प्लेयर्स की तारीफ की

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद सिराज को मैं करीब से देख रहा हूं। उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है। वह बॉलिंग लाइन-अप को लीड कर रहा है, लेकिन मैं नहीं चाहता कोई एक प्लेयर लीड करे जब गेंद किसी गेंदबाज के हाथ में हो तो हर कोई आगे बढ़े और पूरी पेस बैटरी जिम्मेदारी ले। आपके ईशान किशन जैसे लोगों की जरूरत है। हम तेजी से रन चाहते हैं इसलिए उसे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा और उसने बिना डरे शानदार बल्लेबाजी की। टेस्ट मैचों में आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट कोहली ने किया। उन्होंने शानदार खेला। आपको हर चीज का मिश्रण चाहिए। 

फील्डिंग में सुधार की जरूरत 

रोहित शर्मा ने कहा कि हम सही जगह पर हैं। मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास रखता हूं। मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भी कहा था। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और खेल के तीनों पहलुओं पर फोकस करना चाहते हैं। हमें एक अच्छी फील्डिंग यूनिट बनने की जरूरत हैं। गेंदबाज दबाव को किस तरह से हैंडल करते हैं। वहीं, मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज कैसे माइंडसेट के साथ उतरते हैं। मैं इसी चीज का इंतजार कर रहा हूं। 

टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने दो टेस्ट मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। वह अपनी अच्छी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। 

Latest Cricket News