IND vs AUS Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया और इसको टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब टीम इंडिया को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से खेलना है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए जो एक अच्छी खबर आई वह ये कि रोहित शर्मा स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं और वह सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं हम आपको कप्तान रोहित का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
अब तक 4 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल चुके हैं रोहित शर्मा
रोहित ने अब तक 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला है, जिसमें सबसे पहले उन्हें साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था और वह 6 पारियों में 28.83 के औसत से 173 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे। इसके बाद रोहित साल 2018-19 में फिर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले थे और 4 पारियों में 35.33 के औसत से उन्होंने 106 रन बनाए थे। रोहित ने साल 2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 4 पारियों में बल्लेबाजी की थी और 32.35 के औसत से 129 रन बनाए थे। साल 2023 में भारत की मेजबानी में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का बल्ला जमकर बोला और वह 6 पारियों में 40.33 के औसत से 242 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
अब तक रोहित ने लगाया सिर्फ एक शतक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक बार शतकीय पारी देखने को मिली है, जो साल 2013 में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान आई थी। वहीं इसके अलावा रोहित के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। ऑस्ट्रेलिया में रोहित का टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है लेकिन इस बार उनसे सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि पर्थ टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल के बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें
कौन हैं शाहजेब खान? जिन्होंने छोटी सी उम्र में किया कारनामा; U19 वर्ल्ड कप 2024 में बना चुके इतने रन
IND vs PAK: भारत के खिलाफ 19 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज का सईद अनवर जैसा बड़ा कारनामा
Latest Cricket News