A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा को रेस्ट या खराब फॉर्म ने प्लेइंग 11 से किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान ने दिलाई 2014 की याद

रोहित शर्मा को रेस्ट या खराब फॉर्म ने प्लेइंग 11 से किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान ने दिलाई 2014 की याद

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। इसी बीच उन्होंने सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले रेस्ट लेने का फैसला लिया और इस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया इस वक्ता ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को रेस्ट देने का फैसला उस वक्त किया जब टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। रोहित शर्मा के इस फैसले ने हर भारतीय फैन को हैरान कर दिया है।

मुश्किल स्थिति में लिया रेस्ट

टीम इंडिया इस सीरीज में एक मुश्किल स्थिति में है। वहीं रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच में रेस्ट ले लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा ने खुद को रेस्ट दिया है, लेकिन फैंस को इस बात पर भरोसा नहीं हो सका। दरअसल रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे। उस दौरान बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैच जीता था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी। दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता, तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, वहीं चौथा टेस्ट भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। ऐसे में रोहित शर्मा का रेस्ट लेना फैंस को खटक रहा है। यह रेस्ट लेने से ज्यादा ड्रॉप होना लग रहा है। 

क्या हो गया रोहित शर्मा की The End?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस दौरान पूरे देश में रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके खेल को लेकर फैंस ने जमकर तारीफ भी की थी। हालांकि वर्ल्ड कप जीतने के कुछ ही महीनों के बाद वही फैंस उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों ना रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज बेहद खराब प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश हो गया है। उन्होंने BGT 2024-25 में 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। ऐसे में लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का अंत काफी नजदीक है।

फैंस को आई 2014 की याद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेते हैं तो मेलबर्न टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। साल 2014 में ऐसा ही कुछ भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी किया था। एमएस धोनी ने 2014 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट के बाद अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जो कि फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। एमएस धोनी भी उस दौरान बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया उस सीरीज में मैच नहीं जीत पा रही थी। ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ भी होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: रोहित बाहर, धाकड़ ऑलराउंडर का डेब्यू, सिडनी में ऐसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद मिस किए इतने मैच, टीम इंडिया का रहा ऐसा रिकॉर्ड

Latest Cricket News