A
Hindi News खेल क्रिकेट मुकाबला हारने के बाद कप्तान रोहित ने इस विरोधी प्लेयर को दिया क्रेडिड, कहा-उसने 6 विकेट...

मुकाबला हारने के बाद कप्तान रोहित ने इस विरोधी प्लेयर को दिया क्रेडिड, कहा-उसने 6 विकेट...

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। टीम के लिए सिर्फ रोहित शर्मा ही अर्धशतक लगा सके।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit Sharma

Rohit Sharma Indian Team: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से 208 रन पर सिमट गई जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई। मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन की हार को दुखद बताते हुए कहा कि मध्य ओवरों में बल्लेबाजों के खेलने के तरीके पर चर्चा होगी। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि मैच के बाद कहा कि जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रन पर छह विकेट खो दिए थे। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होता है और हम ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। हम अच्छा नहीं खेले। हम जिस तरह से खेले, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी। 

श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिया क्रेडिड

रोहित ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को यहां की पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा कि आपको पिचों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। लेफ्ट और राइट हैंड के बल्लेबाजों के संयोजन के साथ हमें लगा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। लेकिन जेफरी वांडरसे को क्रेडिड जाता है, उन्होंने छह विकेट झटके।  

रोहित शर्मा ने लगाया था अर्धशतक

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाज बिखर गई। रोहित ने 64 रन और गिल ने 35 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ही 44 रन बना पाए। बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। मैच में श्रीलंका के लिए जेफरी वांडरसे ने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: भारतीय टीम ने 18 साल के बाद देखा ये बुरा दिन, श्रीलंका से मिली हार ने दिया दुख

जोकोविच को ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद मिला गोल्डन स्लैम, जानें क्या है ये खास खिताब

Latest Cricket News