T20I में सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान बनने से 3 कदम दूर रोहित, धोनी को पीछे करके हासिल कर सकते हैं ताज
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 कैप्टन बन सकते हैं।
Rohit Sharma Captaincy: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। इसी वजह से तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम है। भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई है। वहीं टीम में ज्यादातर एशियन गेम्स में अच्छा करने वाले युवा खिलाड़ियों को चांस मिला है। इस सीरीज में रोहित भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 कैप्टन बन सकते हैं। इससे वह तीन कदम दूर हैं।
धोनी को कर सकते हैं पीछे
महेंद्र सिंह धोनी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 41 टी20 मैच जीते हैं। 39 जीत के साथ कप्तानी वाली लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। अब अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से सीरीज जीत लेती है तो रोहित कप्तान के तौर पर 42 टी20 मैच जीत लेंगे और इस तरह से वह भारत के लिए सबसे सफल T20I कैप्टन बन जाएंगे। वह दिग्गज धोनी को पीछे करते हुए ये मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर टीम इंडिया 2 मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह धोनी की बराबरी कर लेंगे।
T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान:
- महेंद्र सिंह धोनी- 41 मैच
- रोहित शर्मा- 39 मैच
- विराट कोहली- 30 मैच
- हार्दिक पांड्या- 10 मैच
रोहित ने इतने मैचों में की है कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने भारत के लिए अब तक 51 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम इंडिया को 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है। वह भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
इन मैदानों पर होंगे मैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। तीसरा मुकाबला 17 जनवरी बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है।
यह भी पढ़ें:
फुटबॉल जगत में पसरा मातम, जर्मनी के महान खिलाड़ी का हुआ निधन, दो बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन