A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान का बड़ा दांव, इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान का बड़ा दांव, इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी से पहले अपनी टीम मुंबई से जुड़ चुके हैं। वे कुछ मुकाबले भी खेल सकते हैं, लेकिन अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास फार्म पाने का ये शानदार मौका होगा।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा

Rohit Sharma in Ranji Trophy: भारतीय टीम अब जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इस वक्त सभी की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। आईसीसी का एक और टूर्नामेंट करीब है और इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। वैसे तो अभी तक टीम इंडिया का ऐलान हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कुछ देरी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी, ये करीब करीब तय है। इस बीच खबर ये है कि रोहित शर्मा इससे पहले एक और टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं। ये पक्का नहीं है कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे कि नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि वे टीम के साथ जरूर रहेंगे और अपनी खोई हुई फार्म को वापस पाने की कोशिश करेंगे। 

रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई से जुड़े रोहित शर्मा 

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का आगाज 23 जनवरी से होने जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वे मुंबई की टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की। ऐसा नहीं है कि वे केवल एक ही दिन के लिए टीम से जुड़े हैं, वे अभी काफी दिन तक रहेंगे। हालांकि वे रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के साथ होने वाले मैच में मुंबई की ओर से खेलेंगे कि नहीं, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के हेड कोच ओमकार साल्वी के अनुसार संभावना है कि रोहित शर्मा कम से कम दो शेष मैचों में से एक के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम का ऐलान नहीं किया गया है, अगर वे टीम में चुने जाते हैं तो फिर वे कुछ न कुछ मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

रोहित शर्मा हार मानने के लिए नहीं हैं तैयार 

रोहित शर्मा का फार्म इस वक्त गड़बड़ चल रहा है। यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान ने अपना नाम वापस ले लिया था और कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाली। रोहित शर्मा अब करीब 37 साल के हो गए हैं और फार्म भी नहीं है, इसके बाद भी उन्होंने पीछे ना हटने की ठानी है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वे अभी रिटायर नहीं होने जा रहे हैं, वापसी करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं बने रोहित शर्मा के बल्ले से रन 

रोहित शर्मा का फार्म कैसा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीन मैच वे खेलते हुए दिखाई दिए। इसकी 5 पारियों में उन्होंने केवल 31 रन बनाए। कई गेंदबाजों ने भी उसने ज्यादा रन बनाए हैं। यहां तक जसप्रीत बुमराह ने तो उस सीरीज में रोहित शर्मा के रनों से ज्यादा यानी 32 विकेट चटका दिए थे। ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा केवल ऑस्ट्रेलिया के दौरान ही नहीं चले हों, इससे पहले जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी, उस वक्त भी रोहित ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था। यही कारण रहा कि पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी उसे हार का ही मुंह देखना पड़ा। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी का बेहतरीन मौका 

रोहित शर्मा अगर रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए एक भी मैच खेलते हैं और उनके बल्ले से रन आते हैं तो उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। ना केवल उनका आत्मविश्वास जागेगा, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे नए जोश और ऊर्जा के साथ जाएंगे। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में चाहे कुछ भी हो, लेकिन असली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी ही है। जहां भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान से भी होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच होगी जंग, आईसीसी रैंकिंग में बस इतना ही अंतर

ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद इतने कम स्कोर पर हुआ ढेर, फिर भी इंग्लैंड को हराया, एशेज में जीती ODI सीरीज

Latest Cricket News