Rohit Sharma Joins Unwanted List: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस दौरे की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी, जिसमें उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे ही मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करने के साथ इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी को जसप्रीत बुमराह ने संभाला था क्योंकि उस मैच में रोहित स्क्वाड के साथ जुड़ नहीं पाए थे। वहीं एडिलेड टेस्ट मैच में हार के साथ रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के तौर पर एक ऐसी शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए है, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।
कोहली और धोनी के साथ कप्तानों की इस खराब लिस्ट का हिस्सा बने रोहित
भारतीय टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है टीम को जब लगातार हार का सामना करना पड़ता है तो सबसे ज्यादा आलोचना का सामना कप्तान को ही करना पड़ता है। इसी वजह से अभी रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर आलोचना देखने को मिल रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में खेले अपने पिछले 4 टेस्ट मैचों में लगातार हार का सामना किया है, ऐसे में रोहित भारतीय कप्तान के रूप में उस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें इससे पहले विराट और धोनी शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा लगातार मैचों में हार का सामना करने का रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 1967-68 के बीच लगातार 6 मुकाबलों में हार का सामना किया था।
भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैचों में हार का सामना करने वाले खिलाड़ी
नवाब पटौदी - 6 मैच (साल 1967-68)
सचिन तेंदुलकर - 5 मैच (साल 1999-2000)
दत्ता गायकवाड़ - 4 मैच (साल 1959)
एमएस धोनी - 4 मैच (साल 2011)
एमएस धोनी - 4 मैच (साल 2014)
विराट कोहली - 4 मैच (साल 2020-21)
रोहित शर्मा - 4 मैच (साल 2024)
ये भी पढ़ें
भारतीय गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन देख आप भी रह जाएंगे हैरान, रन लुटाने में बना ली टॉप-10 में जगह, टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच आखिर क्यों हुई थी गहमागहमी? पूरी घटना की सामने आई बड़ी वजह
Latest Cricket News