A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी और सौरव गांगुली का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगला मैच भी हारे तो डिब्बा गोल

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी और सौरव गांगुली का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगला मैच भी हारे तो डिब्बा गोल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में अब उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां से जीत दूर की कौड़ी साबित हो रही है। पिछले 6 टेस्ट मैचों से वे जीत के लिए तरस रहे हैं। ये अपने आप में एक अनोखी बात है।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी और सौरव गांगुली का ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma Winless Streak: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जीत दर्ज कर पा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद एक भी लम्हा ऐसा नहीं आया, जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की हो और जो आपको याद हो। अब तो ऐसा लगता है कि टेस्ट में जीत का अकाल पड़ गया है। रोहित शर्मा ने अपने ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सौरव गांगुली का शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जीत अब रोहित शर्मा से मीलों दूर नजर आ रही है। 

लगातार 6 टेस्ट मैचों से नहीं मिली रोहित शर्मा को जीत 

यहां हम बात केवल साल 2000 से लेकर अब तक की करते हैं। यानी इन करीब 24 साल में केवल एक ही बार ऐसा हुआ था, जब कोई भारतीय कप्तान लगातार 6 टेस्ट मैचों से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया था। ये सब कुछ साल 2011 में हुआ था, तब के कप्तान एमएस धोनी लगातार 6 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाए थे। अब रोहित शर्मा भी उसी मुकाम पर खड़े हो गए हैं। रोहित शर्मा ने इस साल 2024 में लगातार 6 मैचों से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। एक मैच जो भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती है, वो जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आई थी। लेकिन जैसे ही रोहित ने वापस कप्तानी संभाली, जीत दूर हो गई है। 

एमएस धोनी और सौरव गांगुली के साथ भी हुआ था ऐसा 

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे तो रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की बराबरी की है, रिकॉर्ड कहां टूटा है। तो चलिए आपको आगे की कहानी भी बताते हैं। साल 2002 और साल 2002.03 में सौरव गांगुली को लगातार 5 टेस्ट मैचों में जीत नसीब नहीं हुई थी। इस हिसाब से रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं बात अगर एमएस धोनी की करें तो साल 2013.14 और साल 2014 में एमएस धोनी भी लगातार 5 टेस्ट मैचों में से एक भी मुकाबला जीत नहीं पाए थे। यानी इस तरह से देखें तो रोहित शर्मा अब इस घटिया रिकॉर्ड में एमएस धोनी और सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। 

अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने का खतरा

इतना ही नहीं अगर कहीं रोहित शर्मा अगला मुकाबला भी हार जाते हैं या फिर मैच ड्रॉ होता है तो रोहित शर्मा लगातार सात मैचों से कोई टेस्ट नहीं जीत पाएंगे। यानी वे साल 2000 के बाद भारत के ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर अगला मैच टीम इंडिया हारती है या फिर मैच ड्रॉ होता है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारत के हाथ से चली जाएगी। जोे पिछले कई साल से भारत के ही कब्जे में है। यानी अगला मुकाबला इस लिहाज से भी अहम होने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 

WTC Final: भारत अब कैसे करेगा फाइनल में एंट्री, इस टीम के हाथ में है किस्मत

IND vs AUS: बेइमानी से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम? सुनील गावस्कर ने इस फैसले पर जमकर लगाई फटकार

Latest Cricket News