IND vs WI ODI Most Sixes : भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज में एक बार फिर रनों का अंबार देखने के लिए मिलेगा। वेस्टइंडीज के इस भारत दौरे में पहले वन डे सीरीज होगी और उसके बाद टी20 सीरीज होगी। कुल मिलाकर छह मैच खेले जाने हैं। सीरीज का पहला वन डे मैच छह फरवरी को अहमदाबाद में होना है। इस बीच भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है, तीन दिन का क्वारंटीन का वक्त पूरा करने के बाद टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम जल्द ही भारत पहुंचने वाली है। सीरीज में टीम इंडिया की कमान जहां हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी कायरन पोलार्ड करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की भी जंग देखने के लिए मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : IND vs WI ODI Series : दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए हेड टू हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक जो भी वन डे मैच खेले गए हैं, उसमें सबसे ज्यादा छक्के हिटमैन रोहित शर्मा ने ही लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम कुल 34 छक्के दर्ज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रहे ग्रीनिज हैं, उनके नाम 33 छक्के हैं। तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जो अब तक 29 छक्के लगा चुके हैं।इतने ही छक्के मार्लन सैमुअल्स के नाम हैं। इसके बाद नंबर आता है, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का। एमएस धोनी ने कुल 28 छक्के लगाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भी 28 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं कायरन पोलार्ड रोहित शर्मा से केवल छह छक्के दूर हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा सीरीज खत्म होने के बाद सबसे आगे बने रहते हैं या फिर पोलार्ड उन्हें पीछे कर देते हैं। लेकिन तीन मैचों की सीरीज में मुकाबला कड़ा और बड़ा देखने के लिए मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार बोले विराट कोहली, कहा— एमएस धोनी की तरह....
भारत बनाम वेस्टइंडीज वन डे में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा : 34
ग्रीनिज : 33
क्रिस गेल रु 29
मार्लन सैमुअल्स : 29
एमएस धोनी : 28
कायरन पोलार्ड : 28
Latest Cricket News