रोहित शर्मा के साथ मतभेद को लेकर कभी नहीं खत्म होने वाली अटकलबाजी से 'थक चुके' भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सीमित ओवरों की क्रिकेट के अपने उत्तराधिकारी को 'सक्षम और तकनीकी रूप से दक्ष' कप्तान करार दिया जिसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनका पूरा समर्थन मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाए गए कोहली ने स्पष्ट किया कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें हटाए जाने की जानकारी दी थी और उससे पहले इस बारे में कभी बात नहीं हुई। यह पूछने पर कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वह अपनी भूमिका को किस तरह देखते हैं, कोहली ने कहा, "बेशक मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में ले जाना होगी, कप्तान बनने से पहले भी मैं हमेशा चीजों को इसी तरह देखता था इसलिए मानसिकता कभी नहीं बदली और कभी नहीं बदलेगी।"
उन्होंने कहा, "लेकिन रोहित काफी सक्षम कप्तान है और तकनीकी रूप से काफी दक्ष है। उसने भारतीय टीम की और आईपीएल में जो कप्तानी की है उन मैचों में हम ऐसा देख चुके हैं। साथ ही (मुख्य कोच राहुल) द्रविड़ भाई, जो काफी संतुलित कोच, शानदार मानव प्रबंधक हैं।"
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "दोनों को मेरा पूरा समर्थन मिलेगा और वे टीम के लिए जो भी विजन तय करेंगे उसमें मैं योगदान दूंगा। मेरा शत प्रतिशत समर्थन मिलेगा और वह ऐसा खिलाड़ी रहूंगा तो टीम को सही दिशा में ले जाता रहेगा।"
रोहित और उनके बीच सब कुछ सही नहीं होने की अटकलबाजी पर टेस्ट कप्तान कोहली ने कहा कि वह चीजों को स्पष्ट करते-करते थक गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं- मैं स्पष्ट करते-करते थक गया हूं क्योंकि लगातार इस बारे में पूछा जा रहा है।"
कोहली ने कहा, "मैं गारंटी से कह सकता हूं कि मेरा कोई भी काम, कोई भी संवाद, तब तक टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं होगा जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। यह भारतीय क्रिकेट के प्रति मेरी प्रतिबद्धता है।"
उन्होंने इसके बाद कहा कि वह समझ सकते हैं कि बीसीसीआई ने उन्हें हटाने का फैसला क्यों किया। कोहली ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि ऐसा क्यों हुआ- कारण यह था कि हमने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता।"
उन्होंने कहा, "यह फैसला सही था या गलत इसे लेकर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। यह तार्किक फैसला है जिसे मैं समझता हूं। जिस तरह चीजें हुई और मुझे बताया गया उसकी जानकारी मैं आपको दे चुका हूं।"
ICC Women's WC: महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
कोहली ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ टीम की अगुआई की। उन्होंने कहा, "कप्तान के बारे में मैं एक चीज कह सकता हूं, मैं अपनी जिम्मेदारियों को लेकर ईमानदार था और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार इन्हें निभाया। यह मेरी सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर मेरा विश्लेषण है।"
Latest Cricket News