A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाया तहलका, 'Thank You' वाले VIDEO पर फैंस हुए भावुक

Rohit Sharma: रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाया तहलका, 'Thank You' वाले VIDEO पर फैंस हुए भावुक

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने साल 2024 के सारे उतार-चढ़ाव के लिए थैंक्यू कहा है। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा - India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma Instagram Post: साल 2024 खत्म होने से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें फैंस ने उनसे संन्यास ना लेने की भावुक अपील भी कर दी है। साल 2024 रोहित के लिए खट्टी-मीठी यादें देकर गया है। जहां टी20 क्रिकेट में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की, तो टेस्ट क्रिकेट में वह बतौर कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने साल 2024 को कहा थैंक्यू

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सभी उतार-चढ़ाव और बीच में सब कुछ के लिए, धन्यवाद 2024। इसके बाद उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए हैं। सूरज बाबा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि रोहित भाई तुम खुश रहो। बस यही दुआ है और रिटायरमेंट की बात मत करना भाई। डिप्रेशन में आए जाएंगे। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है कि हमें आप पर भरोसा है कप्तान। 

Image Source : Rohit Sharma Instagramरोहित शर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट

भारतीय टीम को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। तब टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों शिकस्त दी थी। तब उन्होंने बल्लेबाजी से भी कमाल किया और कुल 257 रन बनाकर वह टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 92 रन भी शामिल रहे। 

टेस्ट क्रिकेट में रहे बुरी तरह से फ्लॉप

लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें मन मुताबिक परिणाम नहीं मिला। जहां वह कप्तान के तौर पर घरेलू घरती पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहे, तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर ही उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया को 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। भारतीय टीम ने 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी थी। इसके अलावा साल 2024 में वह टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साल 2024 में उन्होंने 14 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें वह 619 रन बना सके। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 2024 की टेस्ट Playing 11 का ऐलान, बुमराह बने कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

स्मृति मंधाना को नुकसान, दीप्ति शर्मा को मिला जबरदस्त फायदा; इस स्थान पर पहुंचीं

Latest Cricket News