रोहित शर्मा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इस सस्पेंस से पर्दा हटता हुआ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश जाएंगे या नहीं।
IND vs BAN Rohit Sharma : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में होना है और इसके लिए भारतीय टीम अब तैयारी में जुटने जा रही है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक सस्पेंस बना हुआ था कि रोहित दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश जाकर मैच खेलेंगे या नहीं। इस बीच अब ताजा अपडेट सामने आया है। उसमें पता चला है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश नहीं जा पाएंगे। टीम इंडिया अभी सीरीज में आगे चल रही है और खबरें हैं कि दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी का काम केएल राहुल ही करते हुए नजर आ सकते हैं। बताया जाता है कि रोहित शर्मा ठीक हो चुके हैं, लेकिन वे अभी मुंबई में ही रहेंगे और जब अगले साल की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी, तभी रोहित शर्मा वापस खेलते हुए दिखाई देंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश नहीं जाएंगे रोहित शर्मा
वन डे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, हालांकि इसके बाद भी वे आखिर में बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन भारत को वो मैच जिता नहीं सके। इसके बाद तीसरे मैच से पहले रोहित शर्मा वापस भारत लौट आए थे। अब क्रिकबज के हवाले से खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा का अंगूठा अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है। रिपोर्ट है कि वे थोड़ी जकड़न से पीड़ित हैं। इस बीच बीसीसीआई ने तय किया है कि भारतीय टीम पहले ही सीरीज में आगे है और अगली सीरीज को लेकर कोई भी रिस्क लेना ठीक नहीं होगा। ये भी पता चला है कि रोहित शर्मा अब मुंबई पहुंच गए हैं, लेकिन बांग्लादेश नहीं जाएंगे। पता चला है कि मेडिकल टीम ने जब रोहित शर्मा का टेस्ट लिया तो मालूम हुआ कि जिस अंगूठे में रोहित शर्मा को चोट लगी है, अगर फिर से कहीं वहीं चोट लगती है तो फिर दिक्कत और भी बढ़ सकती है। बांग्लादेश के साथ सीरीज खत्म होने के बाद तीन जनवरी से ही भारत और श्रीलंका के बीच भी वन डे और टी20 सीरीज खेली जानी है। इसमें तीन टी20 मैच होंगे और तीन ही वन डे मैच भी खेले जाने हैं। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह बीसीसीआई की ओर से नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया जाएगा और उसके बाद टीम की भी घोषणा हो जाएगी।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव संभव नहीं
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन वन डे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में स्लिप पर फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी। इसके बाद वे तत्काल प्रभाव से सात दिसंबर को भारत लौट आए थे। रोहित शर्मा अगर वापस बांग्लादेश नहीं जाएंगे तो टीम इंडिया की एक खास पहेली भी सुलझ जाएगी, जो ये थी कि अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं तो फिर बाहर किस खिलाड़ी को किया जाएगा। केएल राहुल या फिर शुभमन गिल में से किसी एक को बाहर होना पड़ता, लेकिन अब माना जाना चाहिए कि केएल राहुल और शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 188 रन से जीता था और सीरीज में आगे चल रही है। टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर दो की कुर्सी पर पहुंच गई है, यानी भारतीय टीम की फाइनल खेलने की संभावना और भी बढ़ गई है।