A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने किस पर फोड़ा करारी हार का ठीकरा, मैच के बाद तुरंत बताई सारी सच्चाई

Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने किस पर फोड़ा करारी हार का ठीकरा, मैच के बाद तुरंत बताई सारी सच्चाई

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बल्लेबाजों के खराब फॉर्म की वजह से टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा - India TV Hindi Image Source : AP भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा

Indian Captain Rohit Sharma: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और यशस्वी जायसवाल (84 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच हारने के बाद भारतीय टीम के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं वह सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। 

आखिरी विकेट की साझेदारी ने छीना मैच: रोहित शर्मा 

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था और उस समय उसकी कुल बढ़त अभी 200 तक नहीं पहुंची थी। टीम हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत को  340 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा कि हमने 90 रन तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट चटका लिए थे। हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाना चाहते थे। हम हालांकि ऐसा करने में नाकाम रहे। मैं अपने रूम में जाने के बाद सोच रहा था कि हम टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे। हमने जो भी मौके बनाये उसे गंवा दिए। उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। खासकर आखिरी विकेट की उनकी साझेदारी ने, शायद उस साझेदारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने आखिरी विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। जो टीम इंडिया के ऊपर भारी पड़ी। 

रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा। हमने एक मंच तैयार करने और आखिरी दो सेशन के लिए विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। हम लक्ष्य तक जाना चाहते थे, लेकिन हम इसके लिए कोई मंच तैयार नहीं कर सके। रोहित शर्मा ने कहा कि यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है जब आप वह नहीं कर पाते जो करने आए हैं। यह काफी निराशाजनक है। मैच जीतने के तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके ढूंढने में चूक गए। हम अंत तक टक्कर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें।

नितीश रेड्डी की तारीफ में खोला दिल

मैच में शतक लगाने वाले नितीश रेड्डी की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार यहां आया है। ये परिस्थितियां वास्तव में कठिन हो सकती हैं लेकिन उसने शानदार जज्बा और ठोस तकनीक दिखाई है। उसके पास इस स्तर पर सफल होने के लिए सब कुछ है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी सराहना की। रोहित ने कहा कि बिल्कुल शानदार, हम उसे कई सालों से देख रहे हैं। वह मैदान में उतरते हैं और अपना काम पूरा करते हैं। वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह की लगी लॉटरी, ICC ने 2 बड़े अवॉर्ड्स के समझा काबिल, इन प्लेयर्स से टक्कर

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी और सौरव गांगुली का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगला मैच भी हारे तो डिब्बा गोल

Latest Cricket News