A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: 11 साल के इस 'गेंदबाज' ने रोहित शर्मा को बनाया फैन, नेट्स में भारतीय कप्तान को बॉलिंग भी की; देखें Video

Rohit Sharma: 11 साल के इस 'गेंदबाज' ने रोहित शर्मा को बनाया फैन, नेट्स में भारतीय कप्तान को बॉलिंग भी की; देखें Video

Rohit Sharma: भारतीय टीम 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

रोहित शर्मा को 11 साल के...- India TV Hindi Image Source : TWITTER VIDEO BCCI SCREENGRAB रोहित शर्मा को 11 साल के बच्चे ने नेट्स में की गेंदबाजी

Highlights

  • 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत
  • 19 अक्टूबर को प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना
  • 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

Rohit Sharma: भारतीय टीम शनिवार को ब्रिसबेन पहुंच चुकी है जहां सोमवार 17 अक्टूबर को उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर कुछ बच्चे भी खेलते नजर आए। उनमें से ही एक था 11 साल का बच्चा द्रुशिल चौहान। इस बच्चे की गेंदबाजी और उसके एक्शन से भारतीय कप्तान इतना प्रभावित हुए कि वह ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर और किट पहनकर नेट्स में खेलने पहुंच गए। इस बच्चे ने रोहित शर्मा को यहां गेंदबाजी भी की।

बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट BCCI TV पर इसका वीडियो शेयर किया। साथ ही ट्विटर पर भी रोहित शर्मा और उस बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए पूरे वीडियो का लिंक भी पोस्ट किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, यह बच्चा रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते दिख रहा है और उसके बाद रोहित शर्मा उसे अपना आटोग्राफ भी देते हैं। इस वीडियो में द्रुशिल खुद यह बात बताते हैं कि, वह एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं और उनकी गेंदबाजी देख रोहित शर्मा ने उन्हें नेट्स पर बुलाया।

अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

भारतीय टीम वैसे तो 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन 17 और 19 अक्टूबर को उसे क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। सुपर 12 राउंड की बात करें तो भारत ग्रुप 2 में पाकिस्ता, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के साथ मौजूद है। अभी दो और टीमें क्वालीफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में शामिल होंगी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का शेड्यूल
  1. 23 अक्टूबर 2022 – भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 1.30 बजे- मेलबर्न।
  2. 27 अक्टूबर 2022 – भारत बनाम ए 2- दोपहर 12.30 बजे – सिडनी।
  3. 30 अक्टूबर 2022 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका- शाम 4.30 बजे- पर्थ।
  4. 2 नवंबर 2022- भारत बनाम बांग्लादेश- दोपहर 1.30 बजे- एडिलेड।
  5. 6 नवंबर 2022- भारत बनाम बी1- दोपहर 1.30 बजे- मेलबर्न।

(ए2 और बी1 क्वालीफाइंग राउंड की दोनों ग्रुप ए और बी की एक-एक टीम पोजीशन के हिसाब से)

यह भी पढ़ें:-

IND vs PAK: ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी बाहर! ICC ने बताई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11

IND vs AUS, Warm-up Match STREAMING: भारत कल ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा पहला अभ्यास मैच, कब, कहां और कैसे देखें लाइव

 

Latest Cricket News