वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-विराट भी नहीं कर सके बराबरी
रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के आस-पास भी दुनियाभर के बल्लेबाज नहीं हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। इस मुकाबले पर दोनों देशों के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की भी नजरें रहती हैं। वहीं पिछली बार जब पाकिस्तान और भारत की टीम जब वर्ल्ड कप 2019 में आमने-सामने आई थीं तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार शतकिय पारी खेली थी। उस पारी के दम पर रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए।
रोहित के नाम शानदार रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जैसे तगड़े गेंदबाजी लाइन अप के सामने रन बाने इतना आसान नहीं होता। लेकिन रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेल दी थी। वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई ये किसी भी बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एंड्रयू साइमंड्स के नाम है जिन्होंने 2007 में 143 रन बना दिए थे।
रॉस टेलर ने 2011 में कूटे थे खूब रन
वहीं वर्ल्ड कप 2011 में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रिची रिचर्डसन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 110 रन पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में बनाए थे। वहीं अगला नाम विराट कोहली का है। विराट ने 107 रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी:
143 - एंड्रयू साइमंड्स
140 - रोहित शर्मा
131 - रॉस टेलर
110 - आर रिचर्डसन
107 - विराट कोहली
107 - जो रूट
107 - विलियम पोर्टरफील्ड
107 - डेविड वार्नर
103 - जोस बटलर
98 - सचिन तेंदुलकर
रूट और पोर्टरफील्ड भी लिस्ट में
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे। वहीं आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बना दिए थे।