A
Hindi News खेल क्रिकेट 'लंबे समय तक याद रखा जाएगा', जीत के बाद रोहित शर्मा का बयान; श्रीलंकाई कप्तान ने क्यों मांगी माफी

'लंबे समय तक याद रखा जाएगा', जीत के बाद रोहित शर्मा का बयान; श्रीलंकाई कप्तान ने क्यों मांगी माफी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी बार वनडे एशिया कप का खिताब जीता है। इससे पहले 2018 में भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।

Dasun Shanaka, Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : TWITTER Dasun Shanaka, Rohit Sharma

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर रनर अप और फाइनल में हारने वाली टीम के कप्तान दासुन शनाका ने मैच के बाद माफी मांगी। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

सिराज जैसा प्रदर्शन बार-बार देखने को नहीं मिलता...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल में टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि, इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आपको बता दें भारत की इस जीत में हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वह टूर्नामेंट में 10 विकेट लेकर भारत के लीडिंग विकेट टेकर भी रहे। मैच के बाद भारतीय कप्तान बोले कि, फाइनल में यह शानदार प्रदर्शन था। ऐसे प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। उन्होंने तेज गेंदबाजों को लेकर कहा कि, हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस तरह का प्रदर्शन देखना काफी अच्छा है। सिराज के जैसा प्रदर्शन बार-बार देखने को नहीं मिलता। 

सभी खिलाड़ियों की तारीफ में बोले कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सराहा और कहा कि, सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज और दो अभ्यास मैच खेलने हैं। उसको लेकर रोहित ने कहा कि, टीम सही दिशा में जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट गिरने के बाद हार्दिक और ईशान ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद दूसरे मैच में विराट और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। गिल भी बेहतरीन फॉर्म में है। अलग अलग समय पर अलग अलग खिलाड़ियों ने टीम को संकट से निकाला।

श्रीलंकाई कप्तान ने क्यों मांगी माफी?

दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने फाइनल में हार का ठीकरा अपनी टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा। साथ ही उन्होंने मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारीफ भी की। इतना ही नहीं उन्होंने बाद में खुद माफी भी मांगी। दरअसल उन्होंने यह माफी मांगी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मौजूद हजारों-लाखों श्रीलंकाई फैंस से। उन्होंने कहा कि, हम अपने सभी फैंस से माफी मांगते हैं और उनका हमारा यहां तक समर्थन करने के लिए धन्यवाद अदा करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हम अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरे और फाइनल तक का सफर तय किया, यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।

यह भी पढ़ें:-

टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी ODI जीत, 22 साल पहले भारत ने किया था ऐसा; देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप 2023 जीतने पर टीम इंडिया को मिली इतनी प्राइज मनी, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

Latest Cricket News