रोहित ने पहले ही कर दिया साफ! WTC फाइनल में इस खतरनाक तेज गेंदबाज का खेलना तय
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज यानी कि बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। ये मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। भले ही इस मुकाबले को शुरू होने में कुछ ही देर हो, लेकिन अभी तक कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कप्तान रोहित ने संकेत दिया है कि वो एक एक्सट्रा पेसर लेकर मैदान में उतरेंगे। रोहित का मानना है कि ओवल की पिच पर बाउंस अच्छा होता है और इसके चलते टीम एक पेसर लेकर मैदान पर उतरेगी। रोहित ने कहा कि ओवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच लगातार बदलती है। मैं नहीं जानता हूं कि कल ये पिच किस तरह की रहने वाली है। ओवल के विकेट पर बाउंस होता है और इसलिए हम एक एक्सट्रा पेसर लेकर मैदान पर उतर सकते हैं।
टीम इंडिया के ये तीन पेसर खेलेंगे
टीम के तेज गेंदबाजी लाइन अप में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो ये मुकाबला खेलने उतरेंगे। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ऐसे तीन गेंदबाज हैं जो इस मुकाबले में खेलेंगे। वहीं पिच को देखकर ये निर्णय लिया जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किस खिलाड़ी को मैदान पर उतारा जाना चाहिए।
स्पिनर्स के बीच टक्कर
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच टीम में अपनी जगह बनाने के लिए टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके अलावा जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं ये भी देखना खास रहने वाला है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट।