Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का 5वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लेने का फैसला लिया है। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। रोहित शर्मा के रेस्ट लेते ही फैंस के बीच यह अफवाह उड़ने लगी कि वह इस सीरीज के खत्म होते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन इन सब के बीच रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
रोहित ने अपने संन्यास पर कही बड़ी बात
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट के साथ बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पुछा गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है, टीम से ड्रॉप किया गया है या उन्होंने खुद बैठने का फैसला लिया है। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह संन्यास लेने का फैसला नहीं है, न ही मैं खेल से दूर जा रहा हूं। मैं इस मैच के लिए मैदान से बाहर हो गया हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने इस मैच में बैठने का फैसला किया।
आलोचकों को दिया ये जवाब
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बाहर बैठे लोगों के लिए बात करना आसान काम है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि लैपटॉप, कलम और कागज के साथ बाहर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसला लेना है। रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे यह भी कहा कि उनके लिए चीजें बदलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इसलिए नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं था। जिंदगी हर रोज बदलती है और मुझे पूरा भरोसा है कि चीजें बदलेंगी।
यह भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ करिश्मा करने से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास, डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
बुमराह ने सिडनी टेस्ट में रचा नया इतिहास, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना कीर्तिमान टूटा
Latest Cricket News