रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया पीछे, अब सचिन के कीर्तिमान पर होंगी नजरें
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।
India vs England: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए इस मैच में 230 रनों का टारगेट दिया। मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और विराट कोहली को एक खास मामले में पीछे कर दिया है।
रोहित शर्मा ने किया ये कमाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 101 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। इस मैच में 47 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में 12वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर लगाया है। उन्होंने 23 पारियों में ऐसा किया है। वहीं विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 12 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के लिए 32 पारियां खेली थीं। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 44 पारियों में 21 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:
21 सचिन तेंदुलकर (44 पारियां)
12 रोहित शर्मा (23 पारियां)
12 विराट कोहली (32 पारियां)
12 शाकिब अल हसन (34 पारियां)
12 कुमार संगाकारा (35 पारियां)
रोहित शर्मा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह हमेशा से ही विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। इस साल रोहित शर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल वह अभी तक 56 लगा चुके हैं और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
भारत ने दिया 230 रनों का टारगेट
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाल ली। उन्होंने 87 रन बनाए। अंत में सूर्यकुमार यादव अच्छी बैटिंग की और 49 रन बनाए। सूर्या और रोहित की पारियों की वजह से ही टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें:
क्या टीम में सिर्फ गेंदबाजी के लिए हैं रवींद्र जडेजा? पिछले एक साल से नहीं कर सके ये काम
OUT होने के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में दिखाया भयंकर गुस्सा, रिएक्शन देख चौंक जाएंगे आप