IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों पारियों में हुए फेल
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने पिछली 12 पारियों में आठ बार सिंगल डिजिट में रन बनाए हैं। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने दो बार सिंगल डिजिट में रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उनका टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दो बार सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हो गए। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में भाग नहीं ले पाए थे, लेकिन जब वे एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट के लिए वापस आए, तो दोनों पारियों में वे कुछ खास नहीं कर सके।
दोनों पारियों में फेल हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा एडिलेड में अपनी टीम के लिए उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाए और आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। कमिंस की गेंद ओवर द विकेट से आई और फिर अपनी लाइन में बनी रही, जिससे रोहित का बाहरी किनारा लगा और बॉल स्टंप पर जा लगी। इससे पहले, पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे। इस पारी में वे स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। बोलैंड की इन स्विंग गेंद को रोहित समझ नहीं सके और गेंद बल्ले से लगी और वे कैच आउट हो गए।
इस मैच में रोहित शर्मा ने दो बार आउट होने के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने अब तीन टेस्ट मैचों में दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर बनाए हैं, और यह घटना उनके लिए एक कैलेंडर ईयर में तीसरी बार हुई है। इससे पहले, सनथ जयसूर्या और मोमिनुल हक ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने एक साल में तीन बार टेस्ट की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था। जयसूर्या ने 2001 में ऐसा किया था, जबकि मोमिनुल हक ने 2022 में यह कारनामा किया था।
कैसा रहा अब तक मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, भारतीय टीम दूसरे दिन के अंत में मुश्किल में है। भारतीय टीम का स्कोर 128/5 पर है, और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं। इस समय ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी नाबाद हैं, पंत 28 रन पर और नितीश 15 रन पर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी में कुल 180 रन बने, जिसमें नितीश रेड्डी का सर्वोच्च स्कोर 42 रन था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक की बदौलत 337 रन बनाए थे। खेल का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए और भी बड़ी चुनौतियां खड़ी कर सकता है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह पर बनाया जा रहा ज्यादा दबाव? ऐसे बढ़ गया है इंजरी का खतरा
ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का हुआ ऐलान, इस दिन 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली