A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिला रोहित शर्मा का साथ, उनके गुस्से को बताया सही

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिला रोहित शर्मा का साथ, उनके गुस्से को बताया सही

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड से बहस करते नजर आए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच कुछ बहस भी होती नजर आई थी। जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की है।

क्या बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के एग्रेशन पर खुलकर बात की है। उन्होंने मैदान पर अपने खिलाड़ियों के आक्रामक रवैये का समर्थन किया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक कप्तान के रूप में, अपनी टीम की आक्रामकता का समर्थन करना मेरा काम है। विपक्ष टीम के साथ एक-दो बातें करना बुरी बात नहीं है और सिराज को यह पसंद है। इससे उन्हें सफलता मिलती है, यही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

रोहित ने सिराज को किया सपोर्ट

सिराज, जो लगातार भारत के सबसे आक्रामक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं, अक्सर मैदान पर हंसी-मजाक में लगे रहते हैं, जिससे कई लोगों का मानना ​​है कि इससे उनके प्रदर्शन पर खराब असर पढ़ता है। हालांकि रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस तरह का व्यवहार क्रिकेट के प्रति टीम के दृष्टिकोण का हिस्सा है और इसकी सराहना करनी चाहिए। रोहित शर्मा इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि टीम इंडिया इस सीरीज में किस रवैये के साथ खेल रही है। रोहित शर्मा पूरी तरह से सिराज के समर्थन में हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में टीम इंडिया की हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने बताईं कमियां, दे दी ये बड़ी सलाह

Latest Cricket News