भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी जबसे रोहित शर्मा ने संभाली है उसके बाद से टीम का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में बिल्कुल ही एक अलग रूप देखने को मिला है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया का यही प्रदर्शन जारी है और अब तक मेगा इवेंट में खेले सभी सात मैचों में जीत हासिल की है। इसमें से भारतीय टीम ने अधिकतर मुकाबलों को पूरी तरह से एकतरफा अपने नाम किया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया ने पूरी तरह से मैच में अपने दबदबे को कायम रखते हुए 302 रनों से उसे जीता।
रोहित वनडे इतिहास के इस मामले में बने पहले कप्तान
भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत के बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जो 52 साल के वनडे इतिहास में अब तक कोई भी कप्तान ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2 बार वनडे में 300 के अधिक रनों के अंतर से मैच को अपने नाम किया है। श्रीलंका के खिलाफ ही भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में त्रिवेंद्रम के मैदान पर खेले गए वनडे मैच को 317 रनों से अपने नाम किया था। रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने सबसे अधिक गेंदें शेष रहते हुए भी जीत हासिल की थी। यह जीत भी टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच को 263 गेंदें शेष रहते हुए अपने नाम किया था।
वनडे में इस साल 1000 से ज्यादा रन बना चुके रोहित
वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में पूरी तरह से हिटमैन वाला अंदाज अब तक देखने को मिला है। साल 2023 में वनडे में रोहित अब तक 53 के औसत से 1060 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 113.49 का देखने को मिला है। रोहित के बल्ले से इस साल अब तक 8 अर्धशतकीय पारियां और 2 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली में छिड़ी नई जंग
बाबर आजम के सिर से छिनेगा नंबर एक का ताज! इस खिलाड़ी ने दी चुनौती
Latest Cricket News