A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पछाड़ T20 क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

IND vs WI: रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पछाड़ T20 क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले T20I वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

<p>रोहित शर्मा (File Photo)</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा (File Photo)

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले T20I वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की T20 क्रिकेट में ये लगातार 10वीं जीत है। इस मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, रोहित ने T20I क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। 

इस मामलें में भारतीय कप्तान ने बाबर आजम को पछाड़ा। रोहित के नाम अब 16 T20I पारियों में 559 रन हैं, जिसमें 1 सेंचुरी और 4 पचासे शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 14 पारियों में  वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 क्रिकेट में 540 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन

  • 559 - रोहित शर्मा
  • 540 - बाबर आजम
  • 502 - विराट कोहली
  • 423 - एलेक्स हेल्स
  • 400 - डेविड वॉर्नर

रोहित के अलावा T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रवि विश्वनोई ने भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। रवि डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 9वें भारतीय हैं।

T20I डेब्यू में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय

  • दिनेश कार्तिक
  • प्रज्ञान ओझा
  • एस बद्रीनाथ
  • अक्षर पटेल
  • बरिंदर सरानो
  • नवदीप सैनी
  • ईशान किशन
  • हर्षल पटेल
  • रवि बिश्नोई

 

Latest Cricket News