A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2024: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में निकल गए सबसे आगे

IPL 2024: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में निकल गए सबसे आगे

Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। वहीं, इस मैच के दौरान उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को अभी तक 11 मैच खेले हैं और उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी मुंबई को अपने घर पर 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वह 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 145 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे और उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 11 रन की बना सके। इस मैच में उन्हें सुनील नारायण ने अपना शिकार बनाया। ये आईपीएल में 8वां मौका था जब सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को आउट किया। इसी के साथ रोहित शर्मा आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ इतने बार आउट नहीं हुआ था। 

IPL में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज

  • 8 बार आउट - सुनील नारायण के खिलाफ रोहित शर्मा
  • 7 बार आउट - संदीप शर्मा के खिलाफ विराट कोहली
  • 7 बार आउट - जहीर खान के खिलाफ एमएस धोनी
  • 7 बार आउट - जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ऋषभ पंत
  • 7 बार आउट - भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ अजिंक्य रहाणे
  • 7 बार आउट - मोहित शर्मा के खिलाफ अंबाती रायुडू
  • 7 बार आउट - अमित मिश्रा के खिलाफ रोहित शर्मा
  • 7 बार आउट - आर अश्विन के खिलाफ रॉबिन उथप्पा

रोहित शर्मा पर भारी सुनील नारायण

सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 8वीं बार आउट करके एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी बने हैं। वह इससे पहले अमित मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। अमित मिश्रा ने रोहित को आईपीएल में 7 बार आउट किया है। वहीं, विनय कुमार 6 बार आउट करने के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

IPL में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

8 बार - सुनील नारायण
7 बार - अमित मिश्रा
6 बार -विनय कुमार
5 बार -उमेश यादव
5 बार -संदीप शर्मा
5 बार- ड्वेन ब्रावो

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के बीच इन दो टीमों के लिए आई बुरी खबर, बीच सीजन बाहर हो सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी

MI vs KKR मैच में बना गजब का रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में सिर्फ चौथी बार देखने को मिला ऐसा

Latest Cricket News