IND vs AFG 1st T20I: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तान के लिए भी जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से 14 महीनों के बाद बतौर भारतीय टी20 कप्तान उनकी टीम में वापसी भी हो गई है। उन्होंने टी20 में वापसी करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक खास मामले में भारत के सभी कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
टी20 में 14 महीने बाद भारत की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा अब टी20 में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। वह 36 साल 256 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ है। इससे पहले शिखर धवन भारतीय टी20 टीम के सबसे उम्रदराज कप्तान थे। उन्होंने 35 साल 236 दिन की उम्र में टी20 टीम की कप्तानी की थी।
T20I में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान
36 साल 256 दिन- रोहित शर्मा
35 साल 236 दिन- शिखर धवन
35 साल 52 दिन- एमएस धोनी
33 साल 3 दिन- विराट कोहली
इस खास लिस्ट में भी सबसे आगे
रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20i मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह भारत के लिए 149वां टी20 मैच खेल रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 115 टी20I मैच खेले हैं। वहीं, एमएस धोनी ने 98 टी20I मैच खेले थे। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने 92 टी20I मैच खेले हैं और भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20I मैच खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 149 टी20 मैच
विराट कोहली- 115 टी20 मैच
एमएस धोनी- 98 टी20I मैच
हार्दिक पांड्या- 92 टी20 मैच
भुवनेश्वर कुमार- 87 टी20 मैच
ये भी पढ़ें
IND vs AFG मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड, अपने देश के लिए सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाला बना ये खिलाड़ी
IND vs AFG: टी20 सीरीज शुरू होते ही टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी
Latest Cricket News