IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। इस मुकाबले की पहली पारी में 183 रनों की बड़ी लीड लेने के बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई तो शुरू से ही ओपनर्स ने बेहद तेजी से रन बटोरे। कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में पहले ओवर से ही छक्के-चौके लगाना शुरू कर दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 क्रिकेट की मानसिकता से बल्लेबाजी की। सिर्फ अपने दूसरे टेस्ट में एक साथ पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित और जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिया।
रोहित-जायसवाल ने किया बड़ा कमाल
रोहित और जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए केवल 5.3 ओवर में (8.83 की रन रेट से) भारत को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया। यह अब टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे तेज 50 रनों की साझेदारी है। इन दोनों ही खिलाड़ी ने 5वें गेयर से दूसरी पारी की शुरुआत की और ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रनों की साझेदारी का भारत का पिछला रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने ओपनिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
टेस्ट में भारत की सबसे तेज 50 रनों की साझेदारी (रन रेट):
8.83 - रोहित शर्मा/यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज
7.82 - गौतम गंभीर/वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका
7.12 - गौतम गंभीर/वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज
रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
इतना ही नहीं रोहित ने इस मैच में अपनी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी भी लगाई। रोहित को ये कारनामा करने के लिए मात्र 35 गेंद लगीं। लेकिन रोहित बाद में 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो गए।
Latest Cricket News