A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस फॉर्मेट से नहीं होगी वापसी! BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस फॉर्मेट से नहीं होगी वापसी! BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

टीम इंडिया को अब वेस्‍टइंडीज के टूर पर अगले महीेने जाना है। इस सीरीज के लिए जल्‍द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है।

Rohit Sharma Virat Kohli - India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma Virat Kohli

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के बाद अब टीम इंडिया करीब एक महीने के लंबे ब्रेक पर है। अब टीम इंडिया सीधे वेस्‍टइंडीज टूर पर जाएगी, जहां दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। ये करीब एक महीने लंबी सीरीज होगी। बीसीसीआई की ओर से इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सीरीज का पहला टेस्‍ट 12 जुलाई से  शुरू होगा। अभी तक हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्‍द ही टीम की घोषणा की जा सकती है। इस बीच पता चला है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली करारी हार के बाद अब बीसीसीआई टीम इंडिया में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर सकती है। इस बीच सवाल ये है कि टीम इंडिया के दो सीनियर प्‍लेयर्स यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई क्‍या कुछ फैसला करती है। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल में अब वापसी होगी मुश्किल 
टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद  विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले काफी कम खेले हैं। उन्‍हें अक्‍सर रेस्‍ट के नाम पर टीम से बाहर रखा जाता है। ऐसे में अब सवाल ये है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में इन दोनों प्‍लेयर्स को जगह दी जाएगी या नहीं। वैसे तो अभी करीब करीब ये तो तय सा नजर आ रहा है कि टेस्‍ट में ये दोनों ही खिलाड़ी खेलेंगे। वेस्‍टइंडीज टूर पर पहले दो टेस्‍ट होंगे और उसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसी साल भारत में वनडे विश्‍व कप होना है, इसलिए ये मान पाना आसान नहीं है कि रोहित और कोहली वन डे सीरीज नहीं खेलेंगे, ऐसे में पूरी संभावना है कि इन दोनों को टेस्‍ट और वनडे टीम में रखा जाए, वहीं टी20 सीरीज से आराम दे दिया जाए। अगर ऐसा होता है तो फिर खुले तौर पर तो नहीं, लेकिन मान लिया जाना चाहिए कि टी20 इंटरनेशनल में फिर इन दोनों प्‍लेयर्स की वापसी मुश्किल हो जाएगी। 

हार्दिक पांड्या बनेंगे टी20 टीम इंडिया के परमानेंट कप्‍तान 
बीसीसीआई पहले से ही टी20 के अगले कप्‍तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को देख रहा है। पिछली कई सीरीज में उन्‍होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है और अच्‍छा प्रदर्शन भी वे भारतीय टीम के लिए कर ही रहे हैं। वहीं आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस एक बार फाइनल में पहुंचकर खिताब अपने नाम कर चुकी है और दूसरी बार भी फाइनल में पहुचंने में कामयाब रही थी। ऐसे में अब टी20 इंटरनेशनल की पूरी जिम्‍मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी और उनकी कप्‍तानी में उनसे काफी सीनियर खिलाड़ी रोहित और विराट खेलेंगे, ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि टी20 के लिए बीसीसीआई ने रोहित और कोहली के लिए क्‍या तय किया है, इसका खुलासा तभी हो पाएगा, जब वेस्‍टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

Latest Cricket News