विराट और रोहित 10 साल से कर रहे हैं इंतजार, धोनी-युवराज की बराबरी करने का सुनहरा मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अगर WTC फाइनल जीतती है तो वो महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। ये मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया के पास 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा मौका है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीतने में कामयाब रहती है तो कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
धोनी-युवराज के क्लब में शामिल होंगे कोहली-रोहित?
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भारत के चार ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 3 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है। धोनी के बारे में बात करें तो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। वहीं हरभजन, युवराज और सहवाग ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इन क्रिकेटर्स के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय खिलाड़ी अबतक तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाया।
3 खिलाड़ियों के पास मौका
लेकिन WTC फाइनल में तीन भारतीय खिलाड़ियों के पास इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन इस बार अपनी तीसरी आईसीसी ट्रॉफी उठा सकते हैं। विराट और अश्विन ने टीम इंडिया के साथ 2011 वर्ल्ड और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। वहीं रोहित 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे। लेकिन उसके बाद से तीनों खिलाड़ी सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार तीनों के पास मौका है, लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम होने वाली है। ऐसे में चुनौती काफी कठिन रहने वाली है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट।