A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit-Dhawan Partnership: रोहित और शिखर धवन की जोड़ी सुपरहिट, सचिन-गांगुली के क्लब में हुए शामिल

Rohit-Dhawan Partnership: रोहित और शिखर धवन की जोड़ी सुपरहिट, सचिन-गांगुली के क्लब में हुए शामिल

Rohit-Dhawan Partnership: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में पूरे किए 5000 रन।

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma and Shikhar Dhawan

Highlights

  • रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने बनाए 5000 रन
  • दोनों ने 18वीं बार की शतकीय साझेदारी
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में की एक बार फिर से की अटूट साझेदारी

Rohit-Dhawan Partnership: रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय बाद भारत के लिए साथ खेलते नजर आए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल किया। दोनों की जोड़ी ने मिलकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट की विशाल जीत दिलाई।

लंदन के ओवल में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित ने हमेशा की तरह आक्रामक पारी खेली तो वहीं धवन ने दूसरे छोर पर संयम भरी पारी खेलते हुए रोहित का भरपूर साथ निभाया। दोनों ने इंग्लैंड के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित 58 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं धवन भी 54 गेंदों में 31 रन बनाकर आखिरी तक टिके रहे। 

रोहित और धवन के बीच वनडे में 18वीं बार शतकीय साझेदारी हुई। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी बन गई। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। दोनों ने मिलकर 26 बार यह कमाल किया था। इनके बाद श्रीलंका की तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा ने 20 बार यह काम किया था। 

वनडे में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी

  • सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर: 26
  • तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा: 20
  • शिखर धवन-रोहित शर्मा: 18*
  • विराट कोहली-रोहित शर्मा: 18

रोहित और धवन ने अपनी पारी के दौरान एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों की जोड़ी ने मिलकर वनडे में 5000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाली दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे जोड़ीदार हैं।

 

वनडे में सलामी जोड़ी के सबसे ज्यादा रन

  • गांगुली-तेंदुलकर: 6609
  • गिलक्रिस्ट-हेडन: 5372
  • ग्रिनिज-हेनेस: 5150
  • रोहित धवन: 5108*

Latest Cricket News