A
Hindi News खेल क्रिकेट चोटिल रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने NCA में शुरु किया रिहैबिलिटेशन

चोटिल रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने NCA में शुरु किया रिहैबिलिटेशन

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है।

<p>चोटिल रोहित शर्मा और...- India TV Hindi Image Source : YASHDHULL_FAN_CLUB चोटिल रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने NCA में शुरु किया रिहैबिलिटेशन

Highlights

  • रोहित और जडेजा एनसीए ट्रेनिंग कर रहे अंडर -19 कप्तान यश ढुल के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आए।
  • साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है।

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को हाल ही में एनसीए ट्रेनिंग कर रहे भारतीय अंडर -19 कप्तान यश ढुल के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट में देखा गया। भारतीय अंडर-19 टीम इस समय यूएई में 23 दिसंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले एनसीए में कैंप कर रही है।

पिछले हफ्ते विराट कोहली की जगह वनडे कप्तान बनाये गए रोहित को 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बतौर उप कप्तान साउथ अफ्रीका का दौरा करना था लेकिन प्रशिक्षण के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें दौरे से हटना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित को ठीक होने में 3-4 सप्ताह का समय लग सकता है।

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को साउथ अफ्रीका पहुंच गई। इस दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में रोहित की जगह भारत 'ए' के कप्तान प्रियांक पांचाल खेलते नजर आएंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अन्य दो टेस्ट जोहानिसबर्ग (3 -7 जनवरी) और केपटाउन (11-15 जनवरी) में होंगे। रोहित के चोटिल होने के बाद अभी तक टेस्ट टीम का उप-कप्तान घोषित नहीं किया गया है।

Latest Cricket News