Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। इतने रन बनाने के लिए रोहित शर्मा ने केवल 41 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व चार छक्के लगाए। रोहित शर्मा के बल्ले से इतनी आक्रामक पारी लंबे अर्से बाद आई है। इससे रोहित शर्मा के आलोचकों को शांत हो जाना चाहिए था, लेकिन इतनी बड़ी और अच्छी पारी के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इससे एक बार फिर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में चार शतक लगा चुके हैं। वहीं उनके नाम पर 28 अर्धशतक भी दर्ज हैं। रोहित शर्मा जब भी भारत के लिए 50 से ज्यादा रन बनाने हैं तो भारत की जीत करीब करीब पक्की हो जाती है। अब तक केवल चार ही बार ऐसा हुआ है कि रोहित शर्मा ने 50 का आंकड़ा पार किया हो और फिर भी भारतीय टीम हार गई हो।
Image Source : ptiRohit Sharma
रोहित शर्मा के अर्धशतक लगाने के बाद भी कब हारी है टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी, लेकिन भारतीय टीम इस मैच को हार गई थी। इसके बाद साल 2015 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 106 रन बनाए थे, लेकिन तब भी भारतीय टीम मैच हार गई थी। साल 2016 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 62 रन बनाए थे, तब भी भारतीय टीम को हार मिली थी। इसके बाद अब रोहित शर्मा ने 72 रन की पारी खेली, लेकिन श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यानी 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। इसका मतलब ये भी समझा जाना चाहिए कि रोहित शर्मा की 50 रन से अधिक रन की पारी भारत की जीत संभावना तो बनाते हैं, लेकिन गारंटी नहीं।
Image Source : ptiRohit Sharma
टीम इंडिया आठ सितंबर को अफगानिस्तन से भिड़ेगी
अब एशिया कप में तो टीम इंडिया सफर करीब करीब खत्म है। अगर हम ये उम्म्मीद लगाकर बैठे हैं कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देगी और उसके बाद श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा देगी तो इसके कुछ मायने नहीं हैं। भारतीय टीम अब अपना आखिरी मैच 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी और उसके बाद घर वापसी की तैयारी करेगी। लेकिन इसके बाद भारत को 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज खेलनी है, इसमें देखना होगा कि भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Latest Cricket News