A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से एक कदम दूर कप्तान रोहित, धोनी-विराट भी नहीं कर पाए ऐसा

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से एक कदम दूर कप्तान रोहित, धोनी-विराट भी नहीं कर पाए ऐसा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। ये मैच कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है। इस मैच में वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

rohit sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY इतिहास रचने से एक कदम दूर कप्तान रोहित

Rohit Sharma World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वह इस साल टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। रोहित के पास इस मैच में जीत दर्ज करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। एक ऐसा रिकॉर्ड जो एमएस धोनी और विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में नहीं बना सके थे। 

इतिहास रचने से एक कदम दूर कप्तान रोहित

टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप में रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आ रहा है। भारतीय टीम अपने पीछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर कर चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे। तब टीम इंडिया की कमाल सौरव गांगुली के हाथों में थी। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने अगले मैच में नीदरलैंड्स को हरा देती है तो ये वर्ल्ड कप में उसकी लगातार 9वीं जीत होगी। इसी के साथ रोहित वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे। 

लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड 

वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में लगातार 11-11 मैच जीते थे और ट्रॉफी अपने नाम की थी। अगर रोहित को इस रिकॉर्ड की बराबरी करनी है तो उन्हें नीदरलैंड्स को हराने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल भी अपने नाम करना होगा जो इस समय हर एक भारतीय का सपना है।

वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

  1. 11 जीत - ऑस्ट्रेलिया (2003 और 2007)
  2. 8 जीत - भारत (2003 और 2023*)
  3. 8 जीत - न्यूजीलैंड (2015)
  4. 7 जीत- भारत (2015)
  5. 7 जीत - न्यूजीलैंड (1992)

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी क्रिकेट को दिया करारा जवाब, अब भूलकर भी नहीं करेगा ये गलती

भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, 146 साल में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

Latest Cricket News