IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल तक बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 24 रन और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित ने इस छोटी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा
रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन बनाने के लिए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियां लीं। खास बात ये है कि वह इस दौरान एक भी पारी में बिना खाता खोले आउट नहीं हुए। इसी के साथ वह किसी एक टीम के खिलाफ बिना 0 पर आउट हुए 1000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं। उन्होंने तीन टीमों के खिलाफ बिना 0 पर आउट हुए 1000 रन बनाए थे।
0 पर आउट हुए बिना एक टीम के खिलाफ 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर, बनाम इंग्लैंड
- सचिन तेंदुलकर, बनाम श्रीलंका
- राहुल द्रविड़, बनाम वेस्टइंडीज
- राहुल द्रविड़, बनाम श्रीलंका
- विराट कोहली, बनाम साउथ अफ्रीका
- पोली उमरीगर, बनाम वेस्टइंडीज
- राहुल द्रविड़, बनाम साउथ अफ्रीका
- रोहित शर्मा, बनाम इंग्लैंड
टेस्ट में 4000 रन भी किए पूरे
दूसरी पारी में 21 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले कुल 17वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। रोहित शर्मा 10वें सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 100वीं पारी में चार हजार रनों का आंकड़ा छुआ है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! ये आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान
मैकुलम-स्टोक्स के बैजबॉल दौर में पहली बार बना शर्मनाक रिकॉर्ड, अश्विन-कुलदीप के आगे नहीं टिके अंग्रेज बल्लेबाज
Latest Cricket News