रोड्री ने जीता बैलन डी'ओर 2024 का खिताब, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के जेकर अली; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
फुटबॉल जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड बैलन डी' ओर को रोड्री ने जीत लिया है। उन्होंने विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम की रियल मैड्रिड की जोड़ी को हराकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है।
स्पेन के स्टार फुटबॉलर रोड्री ने बैलन डी' ओर 2024 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन किया था और वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। उन्होंने स्पेन को यूरो कप 2024 की ट्रॉफी में दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली को हुई इंजरी के कारण वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे।
केन विलियमसन तीसरे टेस्ट हुए बाहर
कीवी टीम के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। इससे पहले वह चोटिल होने की वजह से ही शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे।
मैथ्यू वेड ने सभी क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए। उन्होंने टीम के लिए 92 T20I मैचों में 1202 रन बनाए। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जेकर अली
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली को हुई इंजरी के कारण वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। वह सिर के चोट के कारण बाहर हुए हैं। उनकी जगह पर महिदुल इस्लाम को बुलाया गया है। इस्लाम के अनकैप्ड प्लेयर हैं। बांग्लादेश के फिजियो ने अपने एक बयान में कहा कि जैकर अली को 27 अक्टूबर को अभ्यास में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी।
जो इंग्लिस टेस्ट टीम में हो सकते हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय जोस इंग्लिस वाकई शानदार फॉर्म में है। उन्हें लगता है कि इंग्लिस बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह साल में कई सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने की बुमराह की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के वाइट बॉल क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक के सबसे बेस्ट गेंदबाज बनेंगे। बुमराह इस वक्त वर्ल्ड के टॉप गेंदबाज हैं। बुमराह शुरुआती समय में अपने एक्शन के कारण काफी ज्यादा चर्चा में आए, लेकिन अब उनकी तेज गेंदबाजी के अलावा उनका लाइन-लेंथ भी कमाल का है।
नजमुल हसन शान्तो अगली टेस्ट सीरीज में नहीं करेंगे कप्तानी
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुक अहमद अपनी वतन वापसी के बाद ही कुछ फैसला लेंगे। इसके अलावा शांतो दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा बोर्ड यह भी नहीं चाहता कि शांतो मीडिया के सामने आकर अपनी कप्तानी छोड़ने को लेकर कुछ भी कहे। इस बीच, नजमुल शांतो की जगह तैजुल इस्लाम को कप्तान बनाया जा सकता है।
हर्षित राणा ने हासिल किए पांच विकेट और लगाया अर्धशतक
रणजी टॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते हुए असम के खिलाफ हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने 19.3 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी के बाद हर्षित राणा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 78 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
गैरी कस्टर्न ने कोच पद से दिया इस्तीफा
गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। कस्टर्न को अप्रैल 2024 में ही कोच पद के लिए नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने के व्हाइट-बॉल दौरे पर जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे।
साउथ अफ्रीका सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के कोच
वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए हेड कोच होंगे। इसको लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है। वैसे तो अभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं, लेकिन चूंकि न्यूजीलैंड सीरीज जारी है, जिसका आखिरी मैच 5 नवंबर तक चलेगा। इस बीच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वहां भी जाना है। जहां गंभीर का रहना ज्यादा जरूरी है। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्णण को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।
रोड्री ने जीता बैलन डी'ओर 2024 का खिताब
स्पेन और मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने फुटबॉल का सबसे अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फैंस उन्हें रोड्री के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने पुरुषों का बैलन डी'ओर 2024 का अवॉर्ड जीता है। खास बात ये रही है कि उन्होंने विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम की रियल मैड्रिड की जोड़ी को हराकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है।