टीम इंडिया के इस मास्टर स्ट्रोक से उड़ी विरोधियों की नींद, अब पाकिस्तान की बारी
टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को नंबर तीन पर उतारकर विरोधी टीमों में जहां खलबली सी मचा दी है, वहीं उन्हें रणनीति पर नए सिरे से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मिशन विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। पहले ही मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में आयरलैंड को करारी शिकस्त दी और दो अंक हासिल कर लिए। इस बीच अब दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में उतरेगी। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जो मास्टर स्ट्राक चला है, उसका जवाब टीमें इस वक्त तलाश कर रही हैं।
वार्मअप मैच में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच के लिए मैदान में उतरी तो काफी कुछ नया देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करने के लिए उतरे। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को लाया गया। उस वक्त तो ज्यादा कुछ समझ नहीं आया, लेकिन तभी से लगने लगा था कि कुछ न कुछ नया होना है। जब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी तो पता चला कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे, वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को लाया गया।
पंंत ने की धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी
ऋषभ पंत इससे पहले चौथे और पांचवें नंबर पर तो खूब खेलते रहे हैं, लेकिन बहुत कम मौकों पर वे नंबर तीन पर खेलने के लिए उतरे हैं। प्रैक्टिस मैच में जहां एक ओर पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की, वहीं जब आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपने अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। आयरलैंड के खिलाफ जब विराट कोहली जल्दी आउट हो गए तो रन बनाने की जिम्मेदारी रोहित और पंत पर ही थी। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने आयरलैंड के गेंदबाजों की खूब जमकर धुनाई की। रोहित जहां एक और चोट के कारण बाहर चले, वहीं ऋषभ पंत चोट के बाद भ्ज्ञी वापस नहीं गए और अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही मैदान छोड़ा।
अब पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला
ऋषभ पंत तो वैसे ही सामने वाली टीम के लिए टेंशन का सबब रहते हैं, लेकिन अब जब वे तीसरे नंबर पर आएंगे तो उन्हें खेलने का ज्यादा मौका मिलेगा, जो विरोधी टीम के लिए दिक्कत की बात हो सकती है। वैसे तो लीग चरण में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के अलावा किसी भी मजबूत टीम से नहीं है, लेकिन सुपर 8 में जब बड़ी टीमें आएंगी, तब ऋषभ पंत का चलना बहुत जरूरी होगा। इस बीच पाकिस्तान की टीम जरूर ऋषभ पंत को लेकर कुछ रणनीति बना रही होगी। भारत और पाकिस्तान को 9 जून को आमने सामने होना है।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल, इस फैसले ने बिगाड़ा खेल
डेविड वार्नर ने तोड़ा बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने