इस खिलाड़ी ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, प्लेइंग 11 को लेकर अब तक नहीं बना कोई समीकरण
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले नागपुर टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी ज्यादा बाते की जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग 11 को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। रोहित शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले साफ कह दिया कि वह हर मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। रोहित की कप्तान में इस सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इस सीरीज में पंत की गैरमौजूदगी ने टीम मैनेजमेंट के टेंशन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। पंत की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय टीम एक मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर की तलाश में है।
क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए मुश्किल फैसला होगा क्योंकि इनमें से कुछ खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ महीनों में विभिन्न प्रारूपों में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आगे कहा "यह एक कठिन फैसला होने जा रहा है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग अच्छे फॉर्म में हैं, इसलिए यह टीम के लिए एक अच्छा संकेत है। जब आपके पास चयन के मुद्दे हैं जो बहुत कुछ कहते हैं कि लोग कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए, यह टीम के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। हमें परिस्थितियों के हिसाब से बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करना है। यह उतना ही सरल है और यही हमने अतीत में किया है और यही हम आगे भी करेंगे। खिलाड़ियों के लिए संदेश बहुत स्पष्ट है। हमें जिस भी पिच पर, जिस किसी की भी जरूरत होगी, हम उन्हें मौका देंगे।"
उन्होंने इसी मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहा कि "यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने सीरीज की शुरूआत में खिलाड़ियों से बात की थी और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। उन परिस्थितियों का आकलन करें जिनमें हम खेल रहे हैं। उन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए कौन सही व्यक्ति हैं, इसलिए हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं।"
कौन पूरी करेगा पंत की कमी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब पंत को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा "पंत हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। उन्होंने हमारे लिए पिछले कुछ वर्षों में मध्य क्रम में शानदार बल्लेबाजी की। हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे। लेकिन हां, हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो हमारा काम बना सकते हैं। आप ऐसी चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे हैं, आपको खिलाड़ियों पर भरोसा करने की जरूरत है।" रोहित से जब शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक के चयन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे कोई भी चयन करने से पहले सभी चीजों पर विचार करेंगे।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (पहले टेस्ट से बाहर होने की खबरें), सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।