ऋषभ पंत की जगह लेगा ये खिलाड़ी! लेकिन टेस्ट क्रिकेट को लेकर टेंशन में BCCI
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनकी जगह भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
Rishabh Pant Replacement: भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार को हुए एक कार हादसे में बाल-बाल बच गए। इस एक्सीडेंट में ऋषभ को कई गंभीर चोट आई है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है। भारतीय क्रिकेटर के लिए यह साल बेहद खराब रहा। ऋषभ को लगे चोट को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। ऋषभ पंत बीसीसीआई के ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं। ऐसे में वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऋषभ के गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। कई बार इन खिलाड़ियों ने ऋषभ की गैरमौजूदगी में भारत के लिए खेला है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया में ऋषभ की जगह ले सकते हैं।
वाइट बॉल में ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
टीम इंडिया की बात करें तो इस वक्त ऋषभ के अलावा शायद ही कोई खिलाड़ी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करता हो। ऐसे में बीसीसीआई वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। वाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के पास संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में विकल्प मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के नाम पर बीसीसीआई विचार कर सकती है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के दौरान ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। वाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई समय-समय पर इन खिलाड़ियों को ग्रूम कर रही थी। आज ये खिलाड़ी पूरी तरह से ऋषभ का जगह लेने को तैयार हैं। जनवरी 2023 में होने वाले श्रीलंका सीरीज से भी ऋषभ को ड्रॉप कर दिया गया था।
टेस्ट में ऋषभ का विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल
ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पंत लगातार टेस्ट टीम के स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। इस साल उन्होंने भारत के लिए सभी टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल नजर आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में बीसीसीआई ने ऋषभ के अलावा किसी भी खिलाड़ी को ट्राई नहीं किया है। यह कह पाना मुश्किल है कि उन्हें कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है। हालांकि श्रीकर भरत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर बीसीसीआई सोच सकती है। जून 2023 में इंग्लैंड में WTC का फाइनल खेला जाना है। ज्यादातर संभावना है कि भारत इसके फाइनल में खेले। अगर ऋषभ उस वक्त तक वापसी करने में नाकाम रहते हैं तो भारत को उनके विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी को जल्द से जल्द तैयार करना होगा। ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें