ऋषभ पंत की जान बचाने वालों के लिए 26 जनवरी को बड़ा काम करेगी उत्तराखंड सरकार
भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत की जान बचाने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
भारत के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह कार हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची। इस एक्सीडेंट में ऋषभ को कई गंभीर चोटें भी आई। हादसे के तुरंत बाद ऋषभ पंत को फौरन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। इस हादसे में ऋषभ का कार की हालत देख हर कोई यही कह रहा थी कि उनकी किस्मत अच्छी रही कि वह बच गए। एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद दो लोगों ने उनकी जान बचाई। जिसके बाद इन दो हीरोज के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक फैसला लिया है।
ऐसे बचाई जान
कार हादसे में ऋषभ का जान बचाने में हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर का सबसे बड़ा हाथ रहा। जिस वक्त ऋषभ की गाड़ी हादसे का शिकार हुई, उस वक्त हरिद्वार से पानीपत जा रही हरियाणा रोडवेड की एक बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने फौरन अपनी बस को रोकी और दोनों ऋषभ की जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। हादसे के वक्त दोनों को यह नहीं पता था कि वह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। दोनों ने उनकी जान बचाने के बाद पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। इस पूरी घटना में सुशील कुमार और परमजीत का अहम योगदान रहा। हरियाणा रोडवेज, उत्तराखंड पुलिस ने तो दोनों को सम्मानित किया ही, अब उत्तराखंड की सरकार भी इन दोनों को 26 जनवरी के दिन सम्मानित करेगी।
क्या बोले सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ की जान बचाने वालों के लिए रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि इन दोनों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। धामी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाई। हमने 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है"
लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर पंत
कार एक्सीडेंट में हुई इंजरी देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। पंत का आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज ले बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं ऋषभ कब तक टीम में वापसी करेंगे यह अभी कह पाना मुश्किल है। बीसीसीआई के अधिकारी उनकी इंजरी पर नजरें बनाए हुए हैं, लेकिन अभी ये बात तो तय है कि ऋषभ क्रिकट मैदान से लंबे समय के लिए बाहर है। ऋषभ जैसे ही ट्रैवलिंग के लिए फिट हो जाते हैं तो उन्हें मुंबई शीफ्ट कर दिया जाएगा।