A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत ने अपनी हरकतों से फिर जीता फैंस का दिल, विरोधी टीम का प्लान जानने के लिए किया ये काम

ऋषभ पंत ने अपनी हरकतों से फिर जीता फैंस का दिल, विरोधी टीम का प्लान जानने के लिए किया ये काम

ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंत इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने अपना कमाल जारी रखा है।

Duleep Trophy- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB (BCCI DOMESTIC X) दिलीप ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ऋषभ पंत इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं और अपनी टीम इंडिया बी के लिए खेलते हुए उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। पंत एक बार फिर से चर्चा में आ गए है, लेकिन इस बार न तो वह अपनी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में हैं न ही उन्होंने विकेटकीपर के रूप में कुछ खास कमाल किया है। पंत का चर्चा में आने का कारण उनकी एक ऐसी हरकत है जिसके कारण आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ऋषभ पंत ने ऐसा किस कारण से चर्चा में आ गए हैं।

पंत का वीडियो हुआ वायरल

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए बनाम इंडिया बी के मुकाबले के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल टीम हर्डल में अपने खिलाड़ियों के बात कर रहे थे, इस दौरान ऋषभ भी उस हर्डल में शामिल हो गए। बता दें कि ऋषभ पंत इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं और अपने विरोधी टीम के हर्डल में जानकर सारी बातें सुन रहे थे। इसका वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर भी कर रहे हैं। पंत को किसी भी विरोधी टीम के खिलाड़ी ने हर्डल में शामिल होने से मना भी नहीं किया। यही बताता है कि पंत के रिश्ते अन्य खिलाड़ियों के साथ कैसे हैं।

पंत ने खेली शानदार पारी

ऋषभ पंत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है, ऐसे में दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के साथ फिटनेस पर भी सभी का ध्यान था। पंत ने इस मुकाबले की पहली पारी में जरूर निराश किया लेकिन दूसरी पारी में वह अपने बल्ले का कमाल दिखाने में जरूर कामयाब हुए। ऋषभ पंत ने इंडिया ए टीम के खिलाफ जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उनकी टीम ने सिर्फ 22 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत ने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया। 

पंत ने सिर्फ 34 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में उनका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। हालांकि पंत 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। पंत ने साल 2022 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था जो उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी है।

यह भी पढ़ें

Duleep Trophy में की एमएस धोनी की बराबरी, फिर भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल

Asian Hockey Champions Trophy 2024 में चीन से होगा भारत का मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News