ऋषभ पंत ने चकनाचूर किए आईपीएल इतिहास के सारे कीर्तिमान, अब इस टीम के बन सकते हैं कप्तान
ऋषभ पंत ने आईपीएल ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में ध्वस्त कर दिए। अब उन्हें नई आईपीएल टीम मिल गई है। जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें अपना नया कप्तान बनाने का ऐलान कर सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन में तो कमाल ही हो गया। जो कुछ सोचा गया था, इस बार उससे भी पार की चीजें देखने के लिए मिली। कुछ मिनटों में रिकॉर्ड टूटते चले जा रहे थे। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है। खास तौर पर जब श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया तो टीमें उन्हें अपने पाले में करने के लिए उतावली सी नजर आईं। श्रेयस अय्यर ने पहले मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा और वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, लेकिन उसके चंद मिनट बाद ही जब ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया तो वे उनसे भी आगे निकल गए। अब ऐसा लगता है कि एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना नया कप्तान मिल गया है।
ऋषभ पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी इससे पहले केएल राहुल कर रहे थे। लेकिन खुद का अच्छा खेल ना दिखा पाने और टीम का भी खराब प्रदर्शन होने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एलएसजी का नया कप्तान कौन होगा। अब लगता है कि इसका जवाब मिल गया है। एलएसजी ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। हालांकि इससे पहले पंत पर 20.75 करोड़ की बोली लगाई गई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आरटीम के तहत खरीदने की कोशिश की। इसके बाद एलएसजी से फिर से पूछा गया कि वे पंत के लिए आखिरी सबसे बड़ी बोली क्या लगा सकते हैं, इस पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीधे 27 करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद जब दिल्ली से फिर पूछा गया कि क्या वे इससे भी ज्यादा बोली लगा सकते हैं, इस पर दिल्ली ने मना कर दिया और पंत एलएसजी में चले गए।
पंत संभाल सकते हैं एलएसजी की कमान
इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ऋषभ पंत पंजाब किंग्स में जा सकते हैं, क्योंकि पंजाब को एक कप्तान की तलाश है और उनके पर्स में पैसे भी काफी ज्यादा हैं। लेकिन पंजाब ने श्रेयस अय्यर को लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद सभी नजरें ऋषभ पं पंत पर थीं। ऋषभ पंत ने सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए और इस वक्त वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बीच अब पूरी संभावना है कि एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत ही होंगे। इसमें ज्यादा शक होना नहीं चाहिए। हां, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जो जल्द होते हुए दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़ें
पंजाब किंग्स को मिल गया नया कप्तान! इस खिलाड़ी को लेकर ध्वस्त किए सारे कीर्तिमान
IPL 2025 Mega Auction: मोहम्मद शमी बने SRH टीम का हिस्सा, 10 करोड़ रुपए में किया अपनी टीम में शामिल