A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: बुमराह को नहीं मिल रहा ऋषभ पंत का साथ, विकेट के पीछे हो रहा अजीबोगरीब खेल

IND vs AUS: बुमराह को नहीं मिल रहा ऋषभ पंत का साथ, विकेट के पीछे हो रहा अजीबोगरीब खेल

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक कैच ड्रॉप किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर में ऐसा किया। पंत ने मैकस्वीनी का कैच छोड़ा था।

Rishabh Pant, Jasprit Bumrah, IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। इस मैच में कम से कम ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए होते, लेकिन ऋषभ पंत ने मैकस्वीनी का एक कैच छोड़ दिया। मैकस्वीनी इस मुकाबले में अभी 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऋषभ पंत ने ड्रॉप किया कैच

ऋषभ पंत ने मैकस्वीनी का कैच पारी के 7वें ओवर में छोड़ा। वह ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। बुमराह ने ही इस मैच में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया है। उन्होंने मैच के 11वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को आउट किया। पंत अगर वह कैच ड्रॉप नहीं करते तो, बुमराह के नाम कम से कम दो विकेट होते। गेंदबाजों को सफल होने के लिए विकेटकीपर का साथ मिलना बेहद जरूरी है, लेकिन बुमराह को ऋषभ पंत का साथ उस हिसाब से नहीं मिल पा रहा है जैसा उन्हें मिलना चाहिए।

बुमराह की गेंदबाजी नहीं संभाल पा रहे पंत

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत विकेट के पीछे खास एक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं। बुमराह की गेंदबाजी पर ऋषभ पंत के पास 42 बार कैच लपकने के मौके आए, लेकिन उन्होंने 42 बार में से 8 कैच ड्रॉप कर दिए हैं। वहीं अन्य गेंदबाजों के साथ पंत के आंकड़े काफी कमाल के हैं। अन्य गेंदबाजों ने उन्होंने 132 बार कैट लपकने का मौका दिया, लेकिन ऋषभ पंत ने इन 132 कैचों में से सिर्फ 10 बार कैच ड्रॉप किया। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर विकेट के पीछे सही खेल नहीं दिखा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खेल खत्म होने से पहले चली तगड़ी चाल, लेकिन फिर भी रहे नाकाम

बर्थडे बॉय बुमराह ने ये क्या शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया? भारत के टेस्ट इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News