पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के पहले दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे। टीम इंडिया जहां अपनी पहली पारी में 150 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी दिन का खेल खत्म होने पर 67 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में इस मैच का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। वहीं भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के साथ पर्थ टेस्ट मैच में खेली अपनी 37 रनों की पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा जरूर कर दिया, जिसके दम पर उन्होंने 47 साल पुराना एक महारिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।
पंत ऑस्ट्रेलिया में मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से कुल 37 रनों की पारी खेली। इसी के साथ पंत अब ऑस्ट्रेलिया में मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने इस मामले में 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलन नॉट के नाम पर था जिन्होंने विदेशी विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में 22 टेस्ट पारियों में 33.84 के औसत से 643 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। नॉट ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में साल 1977 में खेला था। पंत को उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 8 टेस्ट और 13 पारियों का समय लगा। पंत अब तक ऑस्ट्रेलिया में 60.09 के औसत से 661 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी शामिल है।
रेड्डी के साथ साझेदारी ने स्कोर को पहुंचाया 100 के पार
पर्थ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम 32 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद 73 के स्कोर तक पंत तो एक छोर से खड़े रहे लेकिन भारतीय टीम 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से पंत को डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे नितीश रेड्डी का साथ मिला जिनके साथ हुई उनकी 48 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। नितीश रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया 150 के स्कोर तक पहुंच सकी।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन की कछुआ चाल ने दिला दी साल 1984 की याद, तब इस खिलाड़ी ने तो अनोखा ही काम किया
IND vs AUS: हर्षित राणा का धमाकेदार आगाज, VIDEO में देखिए भारत के दुश्मन को कैसे बनाया अपना पहला इंटरनेशनल शिकार
Latest Cricket News