A
Hindi News खेल क्रिकेट साल 2021 से अब तक खूब चला है रिषभ पंत का बल्ला, एमएस धोनी को भी पछाड़ा

साल 2021 से अब तक खूब चला है रिषभ पंत का बल्ला, एमएस धोनी को भी पछाड़ा

साल 2021 से लेकर अब तक रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 1077 रन बनाए हैं, वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : PTI Rishabh Pant

Highlights

  • भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज में रिषभ पंत ने बनाए खूब रन
  • टीम इंडिया ने टेस्ट और टी20 मैचों में किया है शानदार प्रदर्शन
  • रिषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और जडेजा ने बेहतरीन खेला

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने वाली है। सीरीज में दो टेस्ट खेल गए, इससे पहले टी20 सीरीज में भी भारत ने श्रीलंका को तीनों मैचों में बुरी तरह से हराया था। इस बीच जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत। रिषभ पंत की एक वक्त में खूब आलोचना हो रही थी कि उन्हें लगातार क्यों मौके मिल रहे हैं, जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें मौके मिलते रहे और अब जाकर वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खास बात ये है कि साल 2021 से लेकर अब तक रिषभ पंत ही वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, यहां तक कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनके बराबर नहीं हैं। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे हैं रिषभ पंत 
साल 2021 से लेकर अब तक रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 1077 रन बनाए हैं, वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रिषभ पंत के अलावा और कोई भी बल्लेबाज हजार के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। रिषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने साल 2021 से अब तक 996 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर चेतेश्वर पुजारा का है, जिनके नाम 810 रन हैं, वहीं चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 725 रन बनाए हैं। अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे, यानी हाल फिलहाल टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया नहीं खेलेगी, यानी रिषभ पंत ही सबसे आगे बने रहेंगे। 

रिषभ पंत ने एमएस धोनी से भी ज्यादा रन बना दिए
खास बात ये भी है कि भारत की ओर से बतौर विकेट कीपर शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन रिषभ पंत ने ही बनाए हैं, इससे पहले ये रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था। रिषभ पंत ने पहली 50 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 1870 रन बनाए हैं, वहीं एमएस धोनी ने 1587 रन बनाए थे। वहीं फारुख इंजीनियर ने 1497 रन बनाए  थे। नयन मोंगिया ने 1236 रन बनाए थे। वहीं रिद्धिमान साहा के नाम 1215 रन थे। इससे समझा जा सकता है कि रिषभ पंत लगातार रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं। आने वाले दिनों में ये और भी बढ़ते हुए ही नजर आ सकते हैं। 

Latest Cricket News