A
Hindi News खेल क्रिकेट Rishabh Pant: '...प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं', आलोचनाओं में घिरे ऋषभ पंत ने अब दिया ये जवाब

Rishabh Pant: '...प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं', आलोचनाओं में घिरे ऋषभ पंत ने अब दिया ये जवाब

ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले 5 व्हाइट बॉल मैचों में बेहद खराब रहा है। वह एक बार भी 15 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं।

ऋषभ पंत- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इन दिनों लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना हो रही है। न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों में ही बतौर उपकप्तान गए पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक हर कोई ऋषभ पंत के ऊपर निशाना साध रहा है। वहीं अब इन सभी सवालों के ऊपर पंत ने अपना जवाब भी दे दिया है। पंत का साफतौर पर यह मानना है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना बुरी भी नहीं है।

आलोचनाओं में घिरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि, व्हाइट बॉल के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत इस साल लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में खराब फॉर्म में हैं। उन्होंने टी20 में इस साल सिर्फ एक फिफ्टी ही लगाई है जो फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी। वह 2022 में खेली गई 21 पारियों में केवल दो ही बार 30 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं। वनडे में उन्होंने इस साल 9 पारियां खेली हैं जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। लेकिन पिछली पांच पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
 
पिछली 5 पारियों में पंत का प्रदर्शन (White Ball Cricket)

  1. vs ENG (टी20 वर्ल्ड कप 2022)- 6 (4)
  2. दूसरा टी20- 6 (13)
  3. तीसरा टी20- 11 (5)
  4. पहला वनडे- 15 (23)
  5. तीसरा वनडे- 10 (16)

आंकड़ों से नाराज हुए ऋषभ पंत

पंत ने बुधवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे से पहले प्राइम वीडियो से कहा, ‘‘ये आंकड़े महज एक संख्या ही तो हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे रनों की संख्या इतनी बुरी भी नहीं है।’’ वहीं अगर तुलना की जाए तो पंत का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में शतक जड़े हैं। पंत ने कहा कि वह अपने करियर के इस मोड़ पर तुलना में भरोसा नहीं करते हैं। इन आंकड़ों को लेकर नाराज दिखे पंत ने कहा, ‘‘इस समय तुलना का कोई मतलब नहीं है, मेरी उम्र महज 24-25 साल है। अगर आप तुलना करना चाहते हो तो जब मैं 30-32 साल का हूंगा तब कर सकते हो। इससे पहले मेरे लिए तुलना का कोई मतलब नहीं है।’’ 

Image Source : APऋषभ पंत

किस नंबर पर खेलना चाहते हैं पंत?

मौजूदा सीरीज के आखिरी वनडे में भी पंत फ्लॉप रहे और उन्होंने 16 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे तो इस पर पंत ने कहा,‘‘मैं टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज करना पसंद करूंगा, वनडे में चौथे-पांचवें नंबर पर खेलना चाहूंगा और टेस्ट में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। हां, जब आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हो तो रणनीति बदल जाती है लेकिन साथ ही आपको उसी स्थान पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिस पर टीम चाहती है। वनडे में आपको पहले से रणनीति बनाने की जरूरत नहीं होती है जबकि टी20 में आपको ऐसा करना होता है।’’

यह भी पढ़ें:-

IND vs NZ: क्राइस्टचर्च में टीम इंडिया का बुरा हाल; 47.3 ओवर की पूरी पारी, तकरीबन 32 ओवर खेले डॉट

संजू सैमसन की कहानी: साल 2015 से लेकर अब तक, ऐसा भी होता है क्या

PAK vs ENG: अंग्रेज खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान में बड़ा हादसा, पहला टेस्ट होगा रद!

Latest Cricket News