रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक लंबे वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेगी। इसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे और टेस्ट के लिए पहले ही टीम का ऐलान हो चुका था। बुधवार रात अजीत अगरकर ने चीफ सेलेक्टर का पद संभालने के 24 घंटे के भीतर ही टी20 टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में कई चौंकाने वाले नाम दिखे। तो कई नाम मिसिंग दिखे जिनको मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा था। उसी कड़ी में सबसे बड़ा नाम था रिंकू सिंह का। हर किसी को लग रहा था कि आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना लेगा। लेकिन टीम ने उनकी जगह मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा पर विश्वास जताया।
आईपीएल 2023 में 474 रन और आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह का सेलेक्शन ना होना काफी हैरानी भरी बात रही। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि टीम इंडिया में बतौर फिनिशर इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप है और उस विजन को देखते हुए वेस्टइंडीज सीरीज से अच्छा कोई मौका नहीं हो सकता था जब उन्हें मौका दिया जाता। पर सेलेक्टर्स ने रिंकू की बजाय मुंबई के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका दिया है। साथ ही आवेश खान और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को टेस्ट के बाद टी20 टीम में भी मौका मिला है।
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
रिंकू सिंह को मौका नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर लोग नाराज दिखे। कईयों ने इसे टीम इंडिया का घाटा ही बता डाला। आइए देखते हैं कैसे लोगों ने इस टीम चयन पर रिएक्ट किया:-
तिलक वर्मा की लगी लॉटरी
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम निचले पायदान पर थी लेकिन एक खिलाड़ी जिसने अकेले टीम की नैया को आगे बढ़ाया था वो थे तिलक वर्मा। तिलक ने पिछले सीजन 14 मैचों में 397 रन बनाए थे। उसके बाद से ही उनके नाम पर चर्चा होने लगी थी। फिर इस सीजन भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। आईपीएल 2023 में तिलक ने 11 मैचों में ही 343 रन बना दिए। पिछले सीजन जहां उनका पारी को सेटल होकर आगे बढ़ाने वाला अवतार दिखा था तो इस बार वह अलग ही रूप में बतौर हिटर नजर आ रहे थे। अपने इस वर्जटाइल अप्रोच से उन्होंने सभी को प्रभावित किया और उसका फल उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाकर मिला।
टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।