A
Hindi News खेल क्रिकेट 'महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते', विराट कोहली को इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने किया सपोर्ट

'महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते', विराट कोहली को इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने किया सपोर्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामेश रहा। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को सपोर्ट किया है और उन्हें महान प्लेयर बताया है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli

Ricky Ponting On Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत चुकी है। लेकिन इस बार टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी। सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लय में नहीं हैं और वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कोहली का सपोर्ट किया है। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली

विराट कोहली पिछली छह टेस्ट पारियों में 93 रन ही बना सके। उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारकर चुकाना पड़ा।  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस सीरीज में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

रिकी पोंटिंग पोंटिंग ने कहा कि मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पांच साल में उसने सिर्फ दो टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में टॉप लेवल का कोई इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों। न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं। 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे। शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं। विराट ने इस साल की शुरूआत से छह टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में डेब्यू के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, इन 13 प्लेयर्स को मिली जगह

T20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने ध्वस्त कर दिया महारिकॉर्ड, अपने देश के लिए निकल गया सबसे आगे

Latest Cricket News