ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जो रूट को एशेज सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खास सलाह दी है। पोंटिंग ने रूट को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी पर गौर करने को कहा है ताकि यह खिलाड़ी उनकी तरह लंबे समय तक क्रीज पर टिक सके। रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मुकाबलों में 50 का स्कोर तो खड़ा करने में कामयाब रहे, लेकिन वह शतक से चूक गए। वहीं उनके आउट होते ही पूरी इंग्लिश टीम भी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
एशेज सीरीज में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, दो मीडियाकर्मी पाए गए कोविड पॉजिटिव
शनिवार को एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, रूट और डेविड मलान पहली पारी में क्रमश: 62 और 80 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर रहे थे, लेकिन कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और जल्दी ही टीम ऑलआउट हो गई।
गाबा में शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रूट ने 89 रन पर ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा कैच आउट होने से पहले इंग्लैंड की स्थिति मजबूत करते हुए मैच में वापसी करवा दी थी।
पोंटिंग ने बताया कि तकनीकी रूप से रूट अच्छा खेल रहे थे, लेकिन वह जिस गेंद पर आउट हुए उस पर रूट सही से शॉट नहीं खेल सकें।
VIDEO: जब तेज गेंदबाजी करते हुए अचानक ऑफ स्पिन फेंकने लगे रॉबिन्सन, एंडरसन ने किया ये बड़ा कमाल
रविवार को एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट ने पोंटिंग के हवाले से कहा, "यह एक मानसिक रूप से की गई गलती है, क्योंकि पिछले दो बार वह जैसे आउट हुए उसमें कोई तकनीकी कमी नहीं थी, लेकिन यह देखना चाहिए कि वह जिस गेंद पर आउट हुए हैं, उसे सही तरीके से नहीं खेल सकें।
पोंटिंगने यह भी बताया कि मैदान पर लगभग दो दिन फिल्डिंग करने के बाद बल्लेबाजी करने आने से भी रूट पर प्रभाव पड़ा।
Latest Cricket News