A
Hindi News खेल क्रिकेट Ricky Ponting 'Band is Back': पोंटिंग की तस्वीर में साथ नजर आए 90s के स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पंत ने कहा- सभी बॉस एक साथ

Ricky Ponting 'Band is Back': पोंटिंग की तस्वीर में साथ नजर आए 90s के स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पंत ने कहा- सभी बॉस एक साथ

Ricky Ponting 'Band is Back': रिकी पोंटिंग ने शेयर की टीम के पुराने साथी खिलाड़ियों की तस्वीर।

Ricky Ponting, australia cricket team, cricket australia- India TV Hindi Image Source : RICKY PONTING INSTAGRAM Ricky Ponting with former Australian team mates

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रहे हैं रिकी पोंटिंग
  • आईपीएल में हैं दिल्ली कैपिटल्स के कोच
  • एशिया कप के लिए भारत को बताया है विजेता

Ricky Ponting 'Band is Back': पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। पोंटिंग द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी कप्तानी में खेल चुके कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नजर आ रहे हैं। इनमें तेज गेंदबाज ब्रेट ली, विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉटसन, मैथ्यू हेडेन समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

पोंटिंग ने फोटो शेयर करने के साथ ही उसके साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। इसमें उन्होंने लिखा, “और बैंड एक साथ वापस आ गया है। इन दिग्गजों के साथ क्या शानदार वीकेंड रहा।“

पंत ने बताया बॉस

पोंटिंग द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया है। भारतीय विकेटकीपर ने दिल्ली कैपिटल्स के अपने कोच पोंटिग की तस्वीर पर लिखा, “सारे बॉस एक साथ”। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “रिकी आपको मिस कर रहा हूं।“

Image Source : ricky ponting instagramRishabh pant

फैंस को याद आए शेन वॉर्न और साइमंड्स

इनके अलावा फैंस ने भी इस फोटो पर कमेंट किए और शेन वॉर्न के साथ-साथ एंड्रयू साइमंड्स को भी याद किया। गौरतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलने वाले महान क्रिकेटर थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों की इसी साल मौत हो गई थी।

एशिया कप में पोंटिंग ने भारत को बताया जीत का दावेदार

बात करें पोंटिंग की तो मौजूदा समय में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं। इसके साथ वह क्रिकेट और उससे जुड़े लेटेस्ट मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। उन्होंने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने 28 अगस्त को होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम को जीत का दावेदार बताया था। उन्होंने दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई थी।   

उन्होंने कहा था कि मैं इस मुकाबले में भारत के साथ जाना चाहूंगा। लेकिन मैं पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हूं क्योंकि वह एक शानदार क्रिकेट खेलने वाला देश हैं लगातार स्टार क्रिकेटर दे रहा है। लेकिन किसी टूर्नामेंट में भारत को नजरअंदाज करना हमेशा मुश्किल होता है।

Latest Cricket News